दुर्ग

धनोरा में श्रीराम कथा व मारुति यज्ञ शुरु
18-Feb-2024 2:46 PM
धनोरा में श्रीराम कथा व मारुति यज्ञ शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई,18 फरवरी।
बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में ग्रामवासी भक्तों के सहयोग से माघी पूर्णिमा मेला पर श्री राम कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ।
 दोपहर 2 बजे से भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो कि महावीर उद्यान से शुरू होकर बाजार चौक मेन गली से शीतला तालाब पहुंच कर पूजा कर तालाब से जल लेकर कर्मा मंदिर गौरा चौरा बंमलाई पारा गोल्डन चौक होते हुए वापस महावीर उद्यान पहुंचकर पंडितों के द्वारा यज्ञ प्रारम्भ किया गया। 

बाल व्यास, तिलेन्द्र महराज  के द्वारा रामकथा का शुभारंभ किया गया। रात्रि 8 बजे से श्री राधे कृष्णा बांस गीत मंडली सुरहुली बेरला वाले के द्वारा बांस गीत प्रस्तुत किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने इस कथा का आनंद लिया । 

आयोजन में विनोद साहू, गुलाब सुन्दर स्प्रे, रोशन साहू, कल्या  देवांगन, कुंज लाल साहू , राजू यादव, सुनील साहू ,रुपलाल टेलर, सुख ऊ राम ,राजू देवांगन, मनसुखा साहू, कल्याण देवांगन ,नंद पंडा, नारायण, भोलू साहू ,वासुदेव सपरे, उपसरपंच मनोज पटेल, योगेश साहू ,कुंभकरण पटेल, बाबुलाल साहू, जीवराखन ठेकेदार, बबीता साहू, ललीता यादव, प्रभा साहू ,लक्ष्मी साहू ,दुर्गा साहू, देवकी साहू आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे  एवं मनोज पटेल ने दी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news