महासमुन्द

बागबाहरा के सरपंच-ग्रामीणों ने की रमन-साव से मुलाकात, जताया आभार
18-Feb-2024 2:46 PM
 बागबाहरा के सरपंच-ग्रामीणों ने की रमन-साव से मुलाकात, जताया आभार

सडक़ चौड़ीकरण को मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा,18 फरवरी। खल्लारी क्षेत्र बागबाहरा ब्लॉक के बहुप्रतीक्षित मांग बिहाझर, गांजर, मुनगासेर, रेवा- मोंगरापाली सडक़ के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य को बजट में प्रावधान होने पर बजट में जुड़वाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित जनपद पंचायत  बागबाहरा की अध्यक्ष  स्मिता हितेश चंद्राकर के द्वारा किया गया है।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर के नेतृत्व में इस क्षेत्र के सरपंचों के साथ ग्रामीणों के एक बड़े दल ने आज शनिवार को रायपुर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाक़ात कर इस वर्षों पुरानी  मांग को स्वीकृति दिलाने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर एवं भाजपा के किसान नेता हितेश चंद्राकर ने विधानसभा चुनाव के मतगणना के पूर्व अत्यंत जर्जर एवं खस्ता हाल सकरा मार्ग को लेकर नए बजट में स्वीकृति दिलाने हेतु  काफी मेहनत एवं संघर्ष किया था। जिसका परिणाम आज भाजपा सरकार के द्वारा इस मार्ग की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में अत्यंत ही हर्ष व्याप्त है।

इस मार्ग में प्रतिदिन दुर्घटना आम बात हो गई थी। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं पंच सरपंचों की बैठक आयोजित किया गया था। राज्य में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर एवं किसान नेता हितेश चंद्राकर के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भेंट कर समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए मार्ग की चौड़ीकरण एवं नवनीकरण के लिए पत्र देकर मांग किया था। इस मार्ग में रोजाना हो रहे सडक  हादसे एवं खस्ता हालत सडक़ समस्या की संवेदनशीलता को समझते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साहू को इस मार्ग को बजट में शामिल करने एवं स्वीकृति के लिए त्वरित फोन से चर्चा कर पत्र व्यवहार किया था। विभागीय मंत्री द्वारा बजट में सामिल कर प्रथम चरण में 33 करोड़ रुपए स्वीकृति प्रदान की गई है। जो वर्षों पुरानी मांग स्वीकृत होने पर क्षेत्र के जनता में हर्ष व्यक्त है। और स्वीकृति के लिए विभागीय मंत्री अरुण साव  के प्रति ग्रामीणों ने आभार  व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 इस दौरान बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोंगरापाली रेवा की सरपंच श्रीमती केशरलता सिन्हा,सरपंच प्रतिनिधि खेमराज सिन्हा, ग्राम पंचायत टेडिऩारा की सरपंच श्रीमती पूरन बाई चिन्ता  राम सिन्हा, ग्राम पंचायत बसुलाडबरी के सरपंच हेमंत सिन्हा, ग्राम पंचायत मुनगासेर के सरपंच खेलू राम बरिहा, ग्राम पंचायत खोपली के सरपंच रमन लाल वर्मा, ग्राम पंचायत चिंगरिया के सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द चंद्राकर, ग्राम पंचायत फिरगी के सरपंच टोप सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत नरतोरी के सरपंच घनश्याम चंद्राकर समेत प्रमुख ग्रामीणों में खिलावन साहू, जनक राम साहू, टिकाराम चंद्राकर,  उमेंदी चंद्राकर, केशव चंद्राकर, खिरसाय पटेल, राम जी चक्रधारी, कुमारू ठाकुर, थानवर सिंह ठाकुर, मंगलदास जोगी, बंसी पुरैना, जीवन जगत, मनोज सेन, दीनबंधु सेन, तुलसीराम पटेल, सेतराम पटेल, सदा राम डडसेना, नर्सिंग सिन्हा, नारायण सिंह, कहर ठाकुर आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news