महासमुन्द

विज्ञान प्रदर्शनी-पुस्तक मेला, मॉडलों को सराहा
18-Feb-2024 2:48 PM
विज्ञान प्रदर्शनी-पुस्तक मेला, मॉडलों को सराहा

महासमुंद, 18 फरवरी। जिला स्तरीय विज्ञान-प्रदर्शनी पुस्तक मेला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद के सभागार में आयोजित किया गया।
 इस प्रदर्शनी में छात्रों ने स्वास्थ्य ,कृषि, यातायात सुरक्षा, दिव्यांगजन के लिए विज्ञान जैसे नवाचार वाले मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किए। 

इसमें दो वर्ग में मॉडल प्रस्तुत किए गए पहले वर्ग में कक्षा पहली से आठवीं और दूसरे वर्ग में कक्षा 9वी से 12वीं के ब्लॉक स्तर पर चयनित 20-20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में अतिथि मीता मुखर्जी मैम ,डीपीओ सतीश नायर सर, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर सर, एपीसी संपा बोस,विद्या साहू, डीएम जांगड़े व अंजलि बरमाल मैम शामिल हुए ।

कार्यक्रम में पुस्तक वाचन और लेखन कौशल के विकास को प्रेरित करने के लिए पुस्तक मेला का आयोजन हुआ इसमें बच्चों ने हस्तलिखित पुस्तिका का प्रस्तुतीकरण किया ।साथ ही रूम टू रीड संस्था द्वारा पुस्तकों का स्टाल भी लगाया गया। जिसमें महासमुंद के सभी विकासखंडों के बच्चों ने भाग लिया इस राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में विकासखंड सरायपाली के शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल , प्राथमिक शाला मुंधा एवं शासकीय प्राथमिक शाला गोहिरापाली के बच्चों ने भाग लिया।

जिसने विज्ञान प्रदर्शनी में शास. उच्च प्राथमिक शाला जलगढ़ की कक्षा छठवीं की बालिका राखी भोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं पुस्तक मेला में शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के पिंकी मेहेर कक्षा दूसरी की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित प्रदर्शनी में शासकीय प्राथमिक शाला गोहिरापाली के प्रद्युम्न भोई ने तृतीय स्थान प्राप्त। किया सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news