दुर्ग

वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें
18-Feb-2024 3:35 PM
वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें

दुर्ग, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने महतारी वंदन योजना, सडक़ सुरक्षा तथा जेल विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को महिला बाल विकास के अंतर्गत संचालित महतारी वंदन योजनाओं के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत सभी आवदेनों की जांच समय सीमा में किए जाएं। कलेक्टर ने बताया कि जिले में लगभग 3 लाख के ऊपर आवेदन प्राप्त हुये जिनकी जांच की जा रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि आवेदन में दस्तावेजां की जांच करने उपरांत पात्र-अपात्र आधार की सूची समय-सीमा के भीतर जारी करें। सभी आवेदनों का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने सडक़ सुरक्षा को लेकर निर्देश देते हुये कहा कि सभी नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये जाएं। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने विशेष तौर पर शहरी क्षेत्र, हाईवे एवं अन्य व्यस्ततम आवाजाही के स्थान पर जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान सीईओ जिला पंचायत  अश्विनी देवांगन, जिला परिवहन अधिकारी  शैलाभ साहू, आयुक्त नगर निगम श्री लोकेश चन्द्राकर,  देवेश ध्रुव तथा  अशीष देवांगन के साथ जेल अधीक्षण आर.आर.राय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news