राजनांदगांव

प्रवेश के लिए 28 से भर्ती रैली
08-Mar-2024 2:15 PM
प्रवेश के लिए 28 से भर्ती रैली

राजनांदगांव, 8 मार्च। भारतीय वायुसेना द्वारा वायु सैनिक समूह वाई (गैर तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में प्रवेश के लिए 28 मार्च एवं 3 अप्रैल  को लाल परेड ग्राऊंड भोपाल मध्यप्रदेश में भर्ती रैली आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के चिकित्सा सहायक के उम्मीदवारों के लिए रैली की तिथि 28 मार्च को सुबह 6 बजे निर्धारित है। इसी तरह चिकित्सा सहायक (फार्मेसी में डिप्लोमा व बीएससी) के उम्मीदवारों के लिए रैली की तिथि 3 अप्रैल को सुबह 6 बजे निर्धारित है। रिपोर्टिंग टाईम का अंतिम समय सुबह 10 बजे तक रहेगा। 

उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि चिकित्सा सहायक (10+2) वाले अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 24 जून 2003 और 24 जून 2007 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ (10+2), इंटरमीडिएट, समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गैर व्यावसायिक विषयों यानी भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ दो वर्ष का व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। 

न्होंने बताया कि चिकित्सा सहायक (फार्मेसी में डिप्लोमा व बीएससी) वाले अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2005 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ (10+2), इंटरमीडिएट, समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा नामांकन के समय स्टेट फार्मेसी काउंसिल या फार्मेसी काउंसिल इंडिया से वैद्य पंजीकरण के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा व बीएससी अनिवार्य आवश्यकता होगी।

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गैर व्यावसायिक विषयों यानी भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ दो वर्ष का व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। विवाहित उम्मीदवार का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2003 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो। केवल मेडिकल असिस्टेंड ट्रेड के लिए गु्रप वाई (गैर तकनीकी) में एयरमैन हेतु भर्ती की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news