रायपुर

प्रशिक्षक यदि मतदान दलों को अच्छे से प्रशिक्षित करेंगे तो निर्वाचन निर्विघ्न होगा
08-Mar-2024 4:27 PM
प्रशिक्षक यदि मतदान दलों को अच्छे से  प्रशिक्षित करेंगे तो निर्वाचन निर्विघ्न होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मार्च।
रेड क्रास सोसाइटी सभाकक्ष में रायपुर  लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। डॉ गौरव कुमार सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश तथा प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  विश्वदीप के मार्गदर्शन में   97 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। मास्टर ट्रेनर्स को  संयुक्त कलेक्टर  उमाशंकर, प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी  केदार पटेल तथा मास्टर ट्रेनर राकेश डेढग़वे और  अजीत हुंदैत द्धारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में  सहायक नोडल अधिकारी केदार पटेल ने प्रशिक्षकों को बताया गया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है।  प्रशिक्षक यदि मतदान दलों को अच्छे से प्रशिक्षित करेंगे तो निर्वाचन सुगमता से निर्विघ्न रूप से संपन्न होगा।  इस प्रशिक्षण में मतदाता सूची के चिन्हित, प्रति, डाक मत पत्र, ईडीसी,  मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, श्वङ्करू ,ङ्कङ्कक्क्रञ्ज आदि के बारे में विस्तृत में बताया गया द्य  जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 में अच्छा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को बधाई दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जैसे ही आचार संहिता लागू होगी वैसे ही मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारंभ  करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत सभी मास्टर ट्रेनरों से एक लिखित परीक्षा भी लिया गया ताकि वे निर्वाचन सम्बंधी नियमो से अच्छे से अवगत हों सकें ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news