राजनांदगांव

105 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में विधायक मंडावी ने दिया आशीर्वाद
09-Mar-2024 4:19 PM
105 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में  विधायक मंडावी ने दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
जिला मुख्यालय मोहला के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 105 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह आज की महंगाई की दौर में गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ऐसे कई मां-बाप जो गरीबी के चलते अपनी बेटी का विवाह करने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से गरीब बेटियों को अपने जीवन साथी चुनने और जीवन को संवारने का सुनहरा मौका साबित हो रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में 105 बेटियों का योजना अंतर्गत विवाह संपन्न कराया गया। इनमें मोहला व मानपुर विकासखंड से 40.40 जोड़ो का व अम्बागढ़ चौकी विकासखंड से 25 जोड़े का विवाह कराया गया।

कार्यक्रम में विधायक इंद्रशाह  मंडावी, जिला पंचायत सदस्य नरसिंग भंडारी, मोहला सरपंच सरस्वती ठाकुर उपस्थित थे। महिला बाल विकास अधिकारी  सीएस मिश्रा विकासखंड परियोजना अधिकारी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री मंडावी ने विवाह में शामिल जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने नव दाम्पत्य जीवन की कामना करते कहा कि यह शुभ अवसर है कि बिना किसी खर्च के सामाजिक रीति रिवाज और परिवार जनों की उपस्थिति में सामूहिक विवाह संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा किए यह समाज के लिए एक संदेश और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अनेक गरीब परिवारों के लिए सार्थक साबित हो रहा है। विवाह करने में असमर्थ परिवारों के लिए जीवन की सबसे बड़ी चिंता को दूर करने वाला अवसर है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नरसिंग भंडारी ने उद्बोधन में कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। आज के युवा इसमें शामिल होकर सामूहिक विवाह कर रहे है। उन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news