राजनांदगांव

सीएम व विस अध्यक्ष कबीर महोत्सव में होंगे शामिल
09-Mar-2024 4:22 PM
सीएम व विस अध्यक्ष कबीर महोत्सव में होंगे शामिल

प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
प्राचीन श्री कबीर साहेब मठ धर्म नगर नादिया का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी के नेतृत्व में विधानसभा भवन में कबीर मठ नादिया धाम के आचार्य स्वामी मंगल साहेब ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य भेंट की।

स्वामी मंगल साहेब ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते प्रदेश में सुख-शांति एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की और नादिया कबीर मठ का गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते मठ की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय शताब्दी समारोह एवं अखिल भारतीय कबीर आचार्य सम्मेलन फागुन कबीर महोत्सव आगामी 21, 22 एवं 23 मार्च के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री साय ने युग दृष्टा संत कबीर साहेब के अमृत संदेश को आज भी पूर्ण प्रासंगिग वे विश्व शन्ति एवं समरसता के लिए आज की आवश्यकता बताते ग्राम नादिया के मालगुजार, दानवीर मालगुजार मंगतु ठाकुर द्वारा दान से स्थापित कबीर मठ एवं संतो के कार्यों की प्रशंसा करते विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ आने की सहमति प्रदान की।

कबीर मठ नादिया के प्रतिनिधि मंडल में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक महेश साहू, ट्रस्ट के महामंत्री संत गिरवर साहेब, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिसेश्वर दास साहू सहित कबीर मठ के पदाधिकारी शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news