राजनांदगांव

सीईओ ने प्राचार्य व अफसरों की ली बैठक
09-Mar-2024 4:23 PM
सीईओ ने प्राचार्य व अफसरों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
जिला पंचायत सीईओ एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान सुरूचि सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में महाविद्यालय प्राचार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय स्वीप समन्वय के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। 

बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। सीईओ सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन करने एवं प्रति सप्ताह क्लब की बैठक आयोजित कर, मतदाता व निर्वाचन से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं वाद-विवाद, रंगोली, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग जैसे अन्य प्रतियोगिता का आयोजन करने कहा। 

जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रश्मि सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान स्वीप गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के साथ-साथ महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के समन्वय से मतदाता जागरूकता संबंधी आयोजन संपन्न किए जाएंगे। महिला मतदाता, युवा मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

बैठक में मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई। बैठक में उप संचालक कृषि विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, आईटीआई के प्राचार्य उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news