राजनांदगांव

एबीस ग्रुप के सीएसआर से चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
09-Mar-2024 4:23 PM
एबीस ग्रुप के सीएसआर से चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

विखं को ओडीएफ प्लस बनाने में अहम योगदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
विकासखंड अम्बागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ओडीएफ प्लस मॉडल की घोषणा गत दिवस जनपद पंचायत अं. चौकी के प्रांगण में किया गया। जिसमें एबीस ग्रुप ‘पहल’ के प्रयास से परिणाम, सीएसआर मद से विकासखंड अंबागढ़ चौकी के विभिन्न ग्रामों से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, आईईसी दिवाल लेखन कार्य करने के साथ ही स्वच्छता दीदीयों के साथ ओडीएफ प्लस मॉडल थीम में नुक्कड़.नाटक के माध्यम से गांव के नागरिकों को जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम में एबीस ग्रुप ‘पहल’ द्वारा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं स्वच्छाग्राही दीदीयों को डायरी और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। इनमें वीपीए ईएसजी, एबीस एक्सपोर्ट इंडिया लिमिटेड डॉ. पालोमी बनर्जी, सीएसआर असिसेंट मैंनेजर महिमा सोनी, एबीस ग्रुप ‘पहल’ की टीम के साथ युनिसेफ रायपुर जॉब जकारिया उपस्थित रहे। विकासखंड अंबागढ़ चौकी को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने में जिला पंचायत राजनांदगाव, लाईफ संस्था, एबीस संस्था ‘पहल’ यूनिसेफए वॉटर एड संस्था का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news