रायपुर

पैसा चार गुना करने का झांसा देकर पौने दो लाख ठगे, दो गिरफ्तार
09-Mar-2024 4:33 PM
पैसा चार गुना करने का झांसा देकर पौने दो लाख ठगे, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च। राजधानी के एक युवक से पैसा चार गुना करने का झांसा देकर पौने दो लाख की ठगी हो गई। दरअसल, माना निवासी ललित साहू को किसी ने बताया कि बागबाहरा में कुछ लोग पैसे को चार गुना कर रहे हैं। लालच में आकर वो भी अपने दोस्तों के साथ कार से बागबाहरा चला गया। जहां उसे दो लोग मिले, जिन्होंने कागज को केमिकल भरी बाल्टी में डुबाकर पैसे बनाने का ढोंग किया। ललित उनके झांसे में आ गया।

ललित साहू ने रायपुर के माना थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 1 अक्टूबर को अपने 4 दोस्तों के साथ परिचित के कहने पर बागबाहरा गया था। रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो वहां उन्हें त्रिलोचन राउत और आजब राव नाम के दो व्यक्ति मिले। पैसा चार गुना करने के झांसे में आकर उसने इन लोगों को 1 लाख 63 हजार रुपए दे दिए।  इसके बाद त्रिलोचन और आजब ने काले रंग के केमिकल में कागज को डुबाया। उन्होंने हाथ की सफाई से बाल्टी से नोट निकाल कर दिखा दिया। इससे ललित को भरोसा हो गया। उसने अपने पैसों को भी 4 गुना करवाने के लिए उन्हें 5 हजार रुपए तत्काल दे दिए। इस घटना के 2 दिन बाद एक जालसाज ने ललित साहू को फोन कर मैजिकल केमिकल खरीदने के बहाने रुपयों की मांग की। उसने कहा कि वो इसे ओडिशा से खरीदकर लाएगा। इसके बाद ललित ने उसे 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। ठग ने और रुपए मांगे तो ललित ने उसे अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में माना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों ठग त्रिलोचन राउत और आजब राव है। वे ठगी के इस पैटर्न से कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news