रायपुर

ओपन स्कूल 10वीं 12 वीं की परिक्षांए शुरू
09-Mar-2024 4:34 PM
ओपन स्कूल 10वीं 12 वीं  की परिक्षांए शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च। 
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। इसके लिए प्रदेशभर में 264 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हायर सेकेंडरी की परीक्षा नौ मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक और हाई स्कूल की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर तीन अप्रैल तक आयोजित होगी। परीक्षा का समय 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। इस बार परीक्षा में 10वीं में 41 हजार परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसी तरह 12वीं में 55 हजार परीक्षार्थी ने पंजीयन करवाया है।

12वीं का पहला पर्चा गृह विज्ञान है। वहीं 10वीं की गणित है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 65,557 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 62,051 छात्र उपस्थित हुए और 57,105 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया। इसी तरह कक्षा 12वीं में कुल 37,471 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 34,161 उपस्थित हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news