राजनांदगांव

कर्मियों को दैवेभो के रूप में वापस रखने की मांग, आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन
11-Mar-2024 2:20 PM
कर्मियों को दैवेभो के रूप में वापस रखने की मांग, आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

मांग पूरी नहीं होने पर कांगे्रेस का सांसद-विधायक कार्यालय में कल से धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते उच्च न्यायालय बिलासपुर में पारित आदेश के अनुसार दैनिक वेतन भोगी के रूप में (मस्टररोल) कर्मचारियों को निगम में वापस रखे जाने की मांग की।

शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने ज्ञापन में कहा कि दैनिक वेतन भोगी (मस्टररोल) कर्मचारी के रूप में पूर्व मेंं कार्यरत थे, जो कि उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर किया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा हमारे आवेद पत्र का निराकरण किए जाने आदेश पारित किया है। जिसमें इनकी संख्या सौ के लगभग है। इनके द्वारा आपको कोर्ट के आदेश की कापी एवं नगर निगम में रखे जाने हेतु आवेदन देने के बाद भी और कई बार निवेदन करने के बाद भी इन्हें अभी तक कार्य में नहीं रखा गया है।  छाबड़ा ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बुरी तरीके से चरमराई हुई है। धूल और गंदगी से शहर भरा हुआ है और सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण शहर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से शहर की जनता को संक्रमण और कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

श्री छाबड़ा ने मांग करते कहा कि कर्मचारियों को पूर्व की भांति पुन: दैनिक वेतन भोगी (मस्टररोल) कर्मचारी के रूप में रखा जाए, ताकि न्यायालय के आदेश का पालन हो तथा शहर की व्यवस्था अच्छी हो सके। यदि कर्मचारियों को कार्य में रखे जाने का निर्णय नहीं लिया जाता है तो कल से सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय व विधायक डॉ. रमन सिंह के कार्यालय में धरना दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news