राजनांदगांव

महतारी वंदन सम्मेलन में जनमन का वितरण
11-Mar-2024 2:22 PM
महतारी वंदन सम्मेलन में जनमन का वितरण

राजनांदगांव, 11 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से वर्चुअल माध्यम से राजधानी रायपुर में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में जुडक़र महतारी वंदन योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में अयोजित राज्य स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए। जिला मुख्यालय राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर जिले की 2 लाख 58 हजार 633 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से महतारी वंदन योजना की 1000 रूपए की पहली किश्त का अंतरण किया गया। महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के साथ मातृत्व का जतन महतारियों का वंदन, सुशासन के दो माह, मोदी की गारंटी सहित अन्य प्रचार सामग्री का नि:शुल्क वितरण महिलाओं को किया गया। छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका को पढक़र महिलाओं ने प्रसन्नता जाहिर की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news