राजनांदगांव

कका के हिसाब जनता करही - संतोष
11-Mar-2024 2:48 PM
कका के हिसाब जनता करही - संतोष

 मोहला में पांडे ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी संतोष पांडे रविवार को मोहला-मानपुर चौकी क्षेत्र में अपने अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि जल जीवन मिशन में करोड़ों का बजट बनाकर मोदी सरकार ने घर-घर में स्वच्छ जल पहुंचने का पुनीत कार्य किया है। जिसकी वनवासी क्षेत्र में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

इसी तरह बालोद-मोहला-मानपुर से महाराष्ट्र बॉर्डर तक नेशनल हाईवे 600 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहा है। हैदराबाद हाईवे जो डोंगरगढ़-कुमरदा होते हुए हैदराबाद जाएगा। इसके लिए 4500 करोड़ की पहली किस्त जारी हो रही है। इसी तरह से बालाघाट रांची से गातापार, खैरागढ़ होते हुए कुम्हारी रायपुर जाने के लिए नेशनल हाईवे के लिए 4000 करोड़ की पहली किस्त जारी हो रही है। महामाया कॉरिडोर भी बनने जा रहा है। सांसद ने कहा कि विकास कार्यों की लंबी लिस्ट भाजपा शासन काल में ही संभव है। मोहला मानपुर चौकी से 82481 महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 98 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है

इसी तरह से 13000 करोड़ धान की अंतर राशि का वितरण छत्तीसगढ़ में किया गया है। सांसद पांडे ने कहा कि कोरोना के संकट काल में मोदी द्वारा किए गए कार्यों की लंबी लिस्ट है, जो उन्हें विश्व में सर्वश्रेष्ठ नेता के रूप में परिभाषित कर चुकी है। सांसद पांडे ने कहा कि आज विपक्ष में काका के रूप में एक नेता राजनांदगांव की जनता से कुछ लेने आया है। जिसका जवाब राजनांदगांव की जनता जरूर देगी।

सांसद पांडे ने कहा कि आप सभी परिपक्व हैं, समझदार है और भली-भांति जानते हैं कि काका ने राजनांदगांव के साथ कैसा अन्याय किया। जिसका सर्वाधिक विरोध उन्होंने सडक़ और संसद के माध्यम से किया था, चाहे कोयला हो, चाहे जुआ हो या सौम्या सभी प्रकरणों को उन्होंने उठाते भूपेश बघेल पर हमला किया था। भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव की जनता के साथ किया गया पक्षपात राजनांदगांव की जनता कभी नहीं भूल सकती। एडीबी कार्यालय हो या सेतु निगम का कार्यालय दुर्ग ले जाते वक्त उन्होंने कभी भी यहां की जनता का ध्यान नहीं रखा। दिग्विजय स्टेडियम की सौगात भाजपा शासन काल में दी गई, परंतु वह 5 वर्षों तक अपनी दुर्दशा पर आंसू बहता रहा।

सांसद ने कहा कि आप सभी वरिष्ठ जामवंत के समान है। आप लोग सभी युवकों को प्रेरणा देकर उनके अंदर पवन पुत्र हनुमान की शक्ति जागृत करें, ताकि ऐसे घोटालेबाज और छत्तीसगढ़ को कुकर्म एवं दुर्गति की ओर धकेलना वाले काका को जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनके भांजे आए थे, जनता ने 45000 से ज्यादा वोटो से उसे हराया, अब बोकर कका आए है, उसका हिसाब भी आपला करना है। सांसद पांडे ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, इसलिए जनता ऐसी कांग्रेस सरकार को अवश्य सबक सिखाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news