राजनांदगांव

गांव चलो अभियान में भरत ने भूपेश पर साधा निशाना
11-Mar-2024 3:13 PM
गांव चलो अभियान में भरत  ने भूपेश पर साधा निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। भाजपा इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर गांव चलो अभियान का आयोजन कर रही है। ग्राम झिंझारी में आयोजित अभियान की शुरूआत करते भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से भूपेश बघेल की उम्मीदवारी पर तंज कसते कहा कि वे किस मुंह से संसदीय क्षेत्र की जनता से वोट मांगेंगे, यह समझ से परे है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल के पांच वर्षों के कार्यकाल पर दृष्टि डाली जाए तो यह साफ होता है कि उन्होंने क्षेत्र की घोर उपेक्षा की। विकास कार्यों के लिए गांव से लेकर शहरों तक फूटी कौड़ी भी उपलब्ध नहीं कराया। गांव-गांव में लोग विकास के नाम पर तरसते रहे, जिसे क्षेत्र की जनता कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं विकास करना तो दूर संसदीय क्षेत्र में नए संसाधन जुटाना तो दूर, उल्टे उन्होंने विकास के मापदंड रहे शासकीय कार्यालयों तक को क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया था।

उन्होंने भूपेश व उन्हें चुनाव लड़ाने आतुर उनके सिपहसालारों से सवाल पूछते कहा कि आज वह इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे आ रहे है, किन्तु जिस समय पाठ्यपुस्तक निगम, सेतु विकास निगम, एडीबी कार्यालय, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यालयों को क्यों अन्यत्र स्थानांतरित किया गया।

 इससे साफ होता है कि वे संसदीय क्षेत्र के अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में विकास विरोधी रहे, विकास करना तो दूर की कौड़ी रही, उल्टे इस क्षेत्र में पहले से कार्यरत कार्यालयों को भी हटा दिया गया, जो भूपेश की राजनांदगांव विरोधी मानसिकता का द्योतक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news