राजनांदगांव

भूपेश की नांदगांव के नेताओं को दो टूक, कहा -स्वागत सत्कार में गुटबाजी बर्दाश्त नहीं
11-Mar-2024 3:42 PM
भूपेश की नांदगांव के नेताओं को दो टूक, कहा -स्वागत सत्कार में गुटबाजी बर्दाश्त नहीं

कांग्रेस प्रत्याशी घोषणा के बाद पहली बार नांदगांव पहुंचे बघेल का स्वागत में नहीं दिखी गुटबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पहली बार राजनांदगांव  पहुंचने पर स्वागत सत्कार में गुटबाजी नजर नहीं आई। कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा के बाद बघेल रविवार को शहर पहुंचे। उनके स्वागत के दौरान स्थानीय सभी नेता एक साथ नजर आए। 

 बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बघेल से औपचारिक मुलाकात करने शहर के नेता उनसे मिलने भिलाई पहुंचे थे। मेल-मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम ने किसी भी तरह की गुटबाजी को बर्दास्त नहीं करने की हिदायत दी थी। बघेल के कड़े लहजे का असर यह रहा कि कल चौक-चौराहों में अलग-अलग स्वागत सत्कार करने के आदि स्थानीय नेताओं ने एक साथ उनका अभिनंदन किया। पूर्व सीएम की यह सीख कांग्रेस नेताओं के लिए असरकारक साबित हुई। शहर पहुंचने पर पूर्व सीएम को कांग्रेस नेताओं का एक साथ नजर आना भा गया। उनका मत है कि एकजुटता से भाजपा को आसानी से मात दिया जा सकता है।

गौरतलब है कि राजनंादगांव जिले में कांग्रेस की सियासी स्थिति नेताओं की आपसी मनमुटाव के कारण कमजोर हो गई है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने एक-दूसरे को कमतर समझने की आदत बन गई है। लिहाजा कांग्रेस सांगठनिक रूप से कमजोर हो गई है। लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में भेजकर  एक तरह से बड़ा दांव खेला है। बघेल भी चुनावी मुकाबले के लिए दमदारी से ताल ठोंकने का इरादा जता चुके हैं। इससे पहले स्थानीय कांग्रेस नेताओं को  एक सूत्र में बांधने की कवायद बघेल कर रहे हैं। नांदगांव में स्वागत सत्कार में एकजुटता का नजारा सामने आया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news