राजनांदगांव

पुलिस को संदिग्ध लोगों की तत्काल दें सूचना
12-Mar-2024 4:10 PM
पुलिस को संदिग्ध लोगों  की तत्काल दें सूचना

डोंगरगढ़ पुलिस ने होटल, ढाबों और लॉज संचालकों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
डोंगरगढ़ इलाके में बाहर से आने वाले लोगों का पूरा पता, पहचान पत्र समेत डोंगरगढ़ आने, ठहरने और अन्य कारणों की जानकारी रखने तथा संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना देने बैठक लेकर होटल, ढाबा व लॉज संचालकों से कहा गया। साथ ही होटल, ढाबों और लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरों को व्यवस्थित और खराब हो चुके सीसीटीवी को सुधरवाने निर्देशित किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को डोंगरगढ़ थाना में थाना क्षेत्र के होटल व ढ़ाबा एवं लॉज मालिकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में क्षेत्र के सभी होटल-ढाबा व लॉज मालिक शामिल हुए। बैठक में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चन्द्रा द्वारा क्षेत्र में होने वाले घटना को रोकने हेतु व आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते होटल व ढाबा एवं लॉज संचालकों व कर्मचारियों को नियमों का पालन करते होटल व ढाबा एवं लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता, पहचान पत्र सहित आने-जाने एवं ठहरने के कारण सहित जानकारी रखने एवं रजिस्टर में इन्द्राज करने साथ ही संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना को सूचना देने हेतु समझाईश दिया गया है। साथ ही होटल व ढाबा एवं लॉज में लगे खराब सीसीटीवी कैमरा को तत्काल ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news