राजनांदगांव

चुनावी रण में उतरे भूपेश-पांडे का शुरूआती तैयारी में बैठकों पर फोकस
13-Mar-2024 3:25 PM
चुनावी रण में उतरे भूपेश-पांडे का शुरूआती तैयारी में बैठकों पर फोकस

आचार संहिता लागू होने से पहले कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं से मिल रहे दोनों प्रत्याशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मार्च। चुनावी रण में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां कांग्रेस प्रत्याशी की हैसियत से बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे भी कार्यकर्ताओं के साथ मेल-मुलाकात कर चुनावी तैयारी में जुटने पर जोर दे रहे हैं। शुरूआती चुनावी तैयारी में दोनों दल का बैठकों पर फोकस है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपना दौरा शुरू कर दिया है। वह कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू हो रहे हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले ही राजनीतिक दल की गतिविधियां तेज होने लगी है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा हर हाल में संतोष पांडे के दोबारा जीत को लेकर कोई ढ़ील देने के पक्ष में नहीं है। पूर्व सीएम भी अपनी राजनीतिक साख को राष्ट्रीय राजनीति में स्थापित करने के लिए इस चुनाव में बाजी मारने के लिए पूरा दमखम लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल राष्ट्रीय राजनीति में जगह बनाने के लिए इस सीट को जीतने के लिए खास प्लानिंग के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। सांसद पांडे पुन: विजयी होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बदौलत जीत की उम्मीद पाले हुए हैं। दोनों राजनीतिक दल की इस चुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर है। बताया जा रहा है कि भाजपा हिन्दुत्व और मोदी के गारंटी के आधार पर जनता से सीधे वोट मांगने के लिए निकल पड़ी है। कांग्रेस उम्मीदवार बघेल संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्रित्व काल में किए गए कार्यों को गिनाकर लोगों से समर्थन मांगने की तैयारी में है। राजनीतिक तौर पर यह मुकाबला राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन गया है। वैसे राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की 8 में से 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। विधानसभा के नतीजों के आधार पर कांग्रेस को सफलता की उम्मीद है। बघेल ने संसदीय क्षेत्र का एक पहले चरण का दौरा पूरा कर लिया है। अब वह वनांचल मोहला-मानपुर इलाके का रूख कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी पांडे संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही सियासी माहौल बदलने लगा है। कुल मिलाकर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी प्रचार की शुरूआती तैयारी में बैठक से कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news