राजनांदगांव

सेवानिवृत प्रधानपाठक ठाकुर को विदाई
14-Mar-2024 4:51 PM
सेवानिवृत प्रधानपाठक ठाकुर को विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 मार्च। खैरागढ़ विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर नवागांव के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक हीरा सिंह ठाकुर की विदाई समारोह का आयोजन शाला परिवार द्वारा किया गया।

विदाई समारोह में प्रधान अध्यापक और सहकर्मी शिक्षकों ने सर्वप्रथम सेवानिवृत शिक्षक हीरासिंह ठाकुर का स्वागत किया और एक अनुशासनप्रिय शिक्षक के रूप में उनके योगदान को याद किया। शिक्षकों ने कहा कि श्री ठाकुर ने अपने 39 वर्षों के सेवाकाल में अपनी पृथक छाप छोड़ी। वे अद्भुत गुरु हैं, उनके योगदान को भूलना असंभव है। उन्होंने कहा कि एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के साथ काम करने का जो सपना हमने देखा था वह हीरा सिंह ठाकुर के साथ काम कर पूर्ण हुआ। उन्होंने शिक्षक समुदाय को प्रेरणा और समर्थन के लिए भी ठाकुर का आभार माना।

विदाई समारोह के आयोजन के लिए श्री ठाकुर ने साथी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में किसी भी तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। शाला परिवार की ओर से श्री ठाकुर को शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर प्रधान पाठक राजेश सिंह, माधवराव कंवर, अनुज राम मंडावी, रामबली पांडे, राधे कृष्ण साहू एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कीर्ति कुमार साहू ने किया। उल्लेखनीय ही कि हीरा सिंह ठाकुर ने 11 फरवरी 1984 को सहायक शिक्षक के रूप में अपनी शिक्षकीय यात्रा शुरू की और 39 वर्ष के सेवाकाल के बाद 31 जनवरी 2023 को प्रधानपाठक पद से सेवानिवृत हुए। वर्तमान में वे समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news