राजनांदगांव

उप मुख्यमंत्री ने युवाओं से की मुलाकात
15-Mar-2024 1:33 PM
उप मुख्यमंत्री ने युवाओं से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। राजनांदगांव पुलिस द्वारा विभिन्न खेलकूद एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे युवाओं से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भेंट-मुलाकात की।

एसपी मोहित गर्ग की अभिनव पहल कर युवा कल्याण एवं नशामुक्ति के लिए राह तीरंदाजी अकादमी के तहत विभिन्न खेल एवं अग्निवीर व पुलिस भर्ती प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा दिए जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण में वर्तमान में 3 युवाओं का अग्निवीर आर्मी के लिए चयन हुआ। उप मुख्यमंत्री के रक्षित केन्द्र राजनांदगांव आगमन पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में राह तिरंदाजी आकदमी के तहत भारतोलक, तीरंजदाजी, एथलेटिक्स, वॉलीबाल आदि जैसे विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रह है। जिसमें पुलिस परिवार एवं शहर के युवाओं व बच्चों द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर प्रशिक्षण का लाभ ले रहें हैं। राजनांदगांव पुलिस के म.प्र. आर. संध्या पदम द्वारा वालीबाल प्रशिक्षण, आर. घनश्याम एक्का व कामता प्रसाद द्वारा ग्राम सुंदरा में युवाओं अग्निवीर व पुलिस भर्ती फिजिकल ट्रेनिंग, म. प्र.आर. अंजू सिंह द्वारा वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

13 मार्च को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा सभी खिलाडिय़ों से भेंट मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही बच्चों को पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, सहा. सेनानी 8वीं वाहनी राकेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डीएसपी आजाक तनुप्रिय ठाकुर एवं रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news