राजनांदगांव

ग्रामीण को चकमा देकर निकाले 16 हजार मदद करने के आड़ में धोखाधड़ी
15-Mar-2024 2:42 PM
ग्रामीण को चकमा देकर निकाले 16 हजार   मदद करने के आड़ में धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। खैरागढ़ जिले के गंडई स्थित एक एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे एक ग्रामीण के साथ दो अज्ञात लोगों ने मदद करने की आड़ में धोखाधड़ी की।

एटीएम में रकम निकालने पहुंचे ग्रामीण को तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण दो अज्ञात लोगों से मदद लेना भारी पड़ गया। ग्रामीण को घर पहुंचने के बाद धोखाधड़ी होने का आभास हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक गंडई क्षेत्र के कटंगी गांव के रहने वाले प्रहलाद पटेल गांव में मेला होने की वजह से पैसे की जरूरत होने पर अपनी पत्नी का एटीएम लेकर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन में पहुंचा। आठ मार्च को दोपहर 2 बजे ग्रामीण जब पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तो तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण उसने दो अज्ञात लोगों से मदद मांगी। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने 3 हजार रुपए निकालकर ग्रामीण को दिए।  रुपए निकालने के बाद अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम को ग्रामीण को लौटा दिया। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी ने एटीएम कार्ड बदलने की जानकारी दी। अज्ञात आरोपियों ने ग्रामीण को दूसरा एटीएम थमा दिया। वापस वह दोबारा एटीएम पहुंचा, तब तक अज्ञात दोनों व्यक्ति फरार हो गए। बैलेंस की जांच करने पर 117 रुपए शेष होने की जानकारी मिली। ग्रामीण के खाते से 16 हजार रुपए निकालकर अज्ञात आरोपी रफूचक्कर हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news