राजनांदगांव

एमएमसी जिले के विकास कार्यों के लिए 46 करोड़ मंजूर
15-Mar-2024 3:43 PM
एमएमसी जिले के विकास कार्यों  के लिए 46 करोड़ मंजूर

नए जिले को संवारने पूरी मदद देने का दिया भरोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोहला में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

उन्होंने इसके अलावा जिले में अंतरराज्यीय स्तरीय बस स्टैंड, तालाब सौंदर्यीकरण, गोटाटोला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, पीजी कॉलेज अपग्रेड करने तथा छुरिया मंदिर से शीतला मंदिर तक सडक़ निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रुपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा 128 हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 18 लाख 10 हजार रुपए की सामग्री व चेक का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षी जिला के तहत भारत नेट योजनांतर्गत ऑनलाइन माध्यम से जोड़े गए 144 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों से वर्चुअल संवाद किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी में जनता ने विश्वास दिखाया है। छत्तीसगढ़ शासन के तीन माह की अवधि पूर्ण हो गई है और 90 दिन में छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत बड़े कार्य किए हैं। आज 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रुपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि बैंक खाते में आएगी। योजना के तहत राज्य के 70 लाख से अधिक महिलाओं को 655 करोड़ रुपए की प्रथम किश्त उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना प्रदेश में प्रारंभ हो गई है और अभी तक रायपुर एवं बिलासपुर से दो बार रामभक्त अयोध्या गए है। आगे भी श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए संग्रहण दर 4000 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करने का निर्णय भी लिया गया है।

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 हजार रुपए देने की शुरूआत कर दी गई है। साथ ही किसानों को कृषक उन्नति योजना के तहत धान के आदान सहायता राशि का वितरण किया जा चुका है। जल जीवन मिशन अंतर्गत 498 ग्राम पंचायत चयनित किए गए हंै, जिनमें 800 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जा रहा है। जिले में 10 एकड़ में एकलव्य विद्यालय का निर्माण हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक संजीव शाह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, दिनेश गांधी, कंचनमाला भुआर्य, नम्रता सिंह, आईजी दीपक झा, कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे। सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।

144 पंचायतों में भारत नेट कनेक्टिविटी शुरू

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने भारत नेट परियोजना के अंतर्गत जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों एवं ग्रामीणों से इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने सरपंच से गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत केकतीटोला के सरपंच से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सबसे पहले ग्राम पंचायत केकतीटोला के सरपंच गोविंद नुरेटी से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। उन्होंने सरपंच से पूछा कि ग्राम पंचायतों में क्या-क्या सुविधा है। मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना और कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत आदान सहायता राशि के मिलने के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सरपंच को ग्राम का अच्छे से विकास करने को कहा। मुख्यमंत्री ने गौलीटोला के सरपंच नोहर धनजय और कुंजामटोला के सरपंच राजेन्द्र कुमार कंवर से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर ग्रामीण विकास के संबंध में जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news