राजनांदगांव

निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी
15-Mar-2024 3:44 PM
निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी

 राजपत्रित अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए जिले के समस्त थाना व चौकी एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों का 13 मार्च को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एसपी कार्यालय के सभागृह में जिला निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के राजपत्रित अधिकारी व थाना व चौकी प्रभारी एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को एसपी कार्यालय के सभागृह में लोकसभा निर्वाचन 2024 सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग व एएसपी राहुल देव शर्मा की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर कैलाश शर्मा, देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं भूपेश साहू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। लोग बिना किसी भय, प्रलोभन के मतदान कर सके, इसके लिए उचित वातावरण बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भमिका होती है। पुलिस अधिकारियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर पुलिस के कर्तव्य और उनके कार्यों की जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों को अपने उत्तरदायित्व की जानकारी हो इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्याशाला में आए प्रतिभागी यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने थाना व चौकी में जाकर मास्टर ट्रेनर के रूप वहां के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय मास्टर ट्रेनर कैलाश शर्मा द्वारा शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर एसपी मोहित गर्ग द्वारा निर्देश दिए कि नशीली पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार एवं चुनाव में प्रलोभन देने हेतु विभिन्न सामग्री व रुपए आदि पर अंकुश लगाने साथ ही नक्सल गतिविधियों पर नजर बनाए रखने एवं आसूचना का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने कहा गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, चुनाव सेल प्रभारी एवं जिले के थाना व चौकी प्रभारीगण व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news