राजनांदगांव

एक्सीडेंट करने वाले कार चालक पर कार्रवाई
15-Mar-2024 3:45 PM
एक्सीडेंट करने वाले कार चालक पर कार्रवाई

मुचलका पर रिहा, कार व कागजात जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। दिव्यांग व्यक्ति को एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात कार चालक को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकडऩे में सफलता हासिल की। आरोपी चालक से घटना में प्रयुक्त कार एवं वाहन के कागजात को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार कुतुलबोड भाठागांव निवासी प्रार्थी देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा 38 वर्ष ने 18 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिव्यांग है। अपने तीन पहिया प्लेजर स्कूटी से अपने गांव से समाज कल्याण विभाग कलेक्टर परिसर दोपहर लगभग 12 से 12.30 बजे के मध्य अज्ञात कार चालक लापरवाहीपूर्वक तेज गति से रिवर्स करते इसके तीन पहिया स्कूटी के सामने को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बांये पैर के घुटना एवं दाहिने पैर में चोटे आना व स्कूटी प्लेजर क्षतिग्रस्त हो गया।

रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में आरोपी वाहन चालक की पतासाजी हेतु घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। फुटेज में मिले क्लू के आधार पर आरोपी कार चालक का पता किया गया, जो प्रतीक जैन होना पाया गया।

पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर 7 मार्च को आरोपी चालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं वाहन के कागजात तथा ड्रायविंग लाईसेंस को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जुर्म जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर छोड़ा गया है। प्रार्थी को आई चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। रिपोर्ट में फेक्चर आना लेख किए जाने पर प्रकरण में धारा 338 भादवि समाहित किया जाकर आरोपी चालक के खिलाफ अभियोग पत्र तैयार किया किया गया है। शीघ्र न्यायालय पेश किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news