रायपुर

फोन हैक कर आनलाइन ट्रांजेक्शन से 97 हजार से अधिक विथड्रा कर लिया
17-Mar-2024 7:16 PM
फोन हैक कर आनलाइन ट्रांजेक्शन से 97 हजार से अधिक विथड्रा कर लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मार्च। अग्यात हैकर ने फोन हैक कर आनलाइन ट्रांजेक्शन से 97हजार से अधिक रूपए विथड्रा कर लिया। कल इसका अहसास होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई ।

राखी पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर के चेरिया स्थित  आईआईएम कॉलेज परिसर निवासी डॉ रश्चिम शुक्ला के साथ यह धोखाधड़ी हो गई। 11 मार्च की रात किसी अग्यात ने 8660709082 ने डॉ.शुक्ला के फोन को हैक किया। फोन में उनका एसबीआई के एकाउंट से 97920 रूपए अपने कोटक महेंद्रा बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। महेंद्रा बैंक का एकाउंट नंबर 4949660859 है।यह ट्रांजेक्शन 13 मार्च को रात 9 के बीच किया गया ।  गुरूवार शाम इसकी भनक लगने पर रश्चिम ने थाने में धारा 420 का मामला दर्ज कराया। राखी पुलिस ,साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही है ।

छत के रास्ते घुसे चोर जेवर ले भागे

 बोरियाखुर्द, टिकरापारा निवासी सत्यनारायण पाण्डेय के घर बीती रात 1 बजे से 3 बजे के मध्य चोरों ने सेंधमारी की। घर की छत के रास्ते कमरे में घुसे और सैमसंग का एक मोबाइल, सोने से जेवर कुल कीमत 50 हजार रुपये ले भागे। इसी तरह से उत्कल नगर निवासी अमित महानंद के घर पर खड़ी एक्टिवा सीजी 04 एमसी 1985 अज्ञात चोर शाम के समय चोरी कर गए। सिविल लाइन पुलिस और टिकरापारा पुलिस मामले दर्ज कर पतासाजी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news