दुर्ग

मध्य ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में आमचुनाव की तैयारी
18-Mar-2024 4:21 PM
मध्य ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में आमचुनाव की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 मार्च। मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग की आवश्यक बैठक लोकसभा चुनाव की तैय्यारी के संबंध में राजीव भवन दुर्ग में संपन्न हुई। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल,नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बागलीवाल, पूर्व महापौर आर एन वर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा, विमल चंद्र जैन, व मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को जीतने के लिए मध्य ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 39 बूथ के बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी पार्षद व पदाधिकारी की उपस्थिति में रणनीति बनाई गई एवं निर्णय लिया गया कि दो-दो वार्ड की एक सामूहिक कमेटी बनाई जाएगी और घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति और सिद्धांतों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

अपने संबोधन में अरुण वोरा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो पांच गारंटी देश की जनता के लिए लाई है महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी का पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, सावित्रीबाई फूले हॉस्टल योजना के तहत आम जनता को जो लाभ होगा उसको आम जन तक पहुंचना है। इसमें सर्वप्रथम महालक्ष्मी गारंटी योजना एक ऐसी योजना है महिलाओं के लिए जिसके तहत सभी गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख सहायता राशि दी जाएगी। इन योजना को कांग्रेस का कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएं यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है वहीं दूसरी ओर आज पूरा देश केंद्र की भाजपा सरकार के महंगाई से, युवा वर्ग बेरोजगारी से, किसान को उनका हक न मिलने से, महिलाओं को सुरक्षा न मिलने से परेशान है। इसका जवाब आने वाले समय में जनता भाजपा को देने कटिबद्ध है। कांग्रेस का हर कार्य अपने आप को राजेंद्र साहू समझे और पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें, क्योंकि राजन साहू को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में एक विशेष उत्साह दिख रहा है।

बैठक को गया पटेल, आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल,अलख नवरंग, शकुन ढीमर ने संबोधित कर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद एवं आभार प्रदर्शन राधेश्याम शर्मा ने किया।

बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा,पार्षद नजहत परवीन,श्रद्धा सोनी,हिमेश्वरी निषाद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, हेमंत तिवारी,ज्वाला अग्रवाल,राहुल शर्मा,अशोक मेहरा,पाशी अली, गणेश सोनी,प्रीति साहू,जगमोहन ढीमर, निशांत गोडबोले,संजय ताम्रकार,डोमारसिंह राजपूत, राजकुमार वर्मा,धर्मेंद्र निर्मलकर, रामकिशन यादव शाहिद भारी संख्या में कांग्रेस अनुपस्थित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news