दुर्ग

फ्लाई ओवर में लगी एल्युमिनियम शीट की फाल सीलिंग गिरी, हादसा टला
19-Mar-2024 1:21 PM
फ्लाई ओवर में लगी एल्युमिनियम शीट की फाल सीलिंग गिरी, हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 मार्च।
भिलाई नगर निगम इलाके में बड़ा हादसा टल गया। चंद्रा मौर्या चौक के पास फ्लाई ओवर में फाल सीलिंग की एल्युमिनियम शीट सोमवार की रात आंधी तूफान में उखड़ कर गिर गई, गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। 

ज्ञात हो कि शहर के चंद्रा मौर्या चौक पर इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। चौक को नए तरीके से सजाने के लिए एल्युमिनियम की शीटें फ्लाई ओवर में लगाई जा रही हैं। नगर निगम की ओर से ये कोशिश है कि जो फ्लाई ओवर बने हैं, उनको नीचे से ढंक दिया जाए। नीचे से ब्रिज सुंदर दिखे इसके लिए खाली गैप को भरा जा रहा है। फाल सीलिंग में मेटल की चादरें लगाई जा रही हैं। चंद्रा मौर्या चौक पर भी सीलिंग का काम किया गया था।

शाम को तेज हवाओं के चलते फ्लाई ओवर में लगी सीलिंग उखड़ कर लटकती रही और फिर गिर गयी। जिस वक्त सीलिंग गिरी, उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। दरअसल शाम के वक्त अचानक से तेज हवाओं का झोंका चलने लगा और देखते ही देखते फ्लाई ओवर में लगी सीलिंग हिलने लगी, बारिश और हवाओं का जोर कम होने की बजाय तेज हो गया और इसी दौरान तेज हवा के झोंके से सीलिंग में लगी एल्युमिनियम शीट नीचे आ गिरी। दो महीने पहले भी इसी तरह का हादसा यहां हो चुका है। दो महीने के भीतर यह दूसरी घटना है।

मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवानों ने तुरंत एल्युमिनियम की शीटों को सडक़ से हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पहले एक शीट उखड़ी उसके बाद देखते ही देखते कई शीटें उखड़ कर नीचे गिरने लगीं। मौसम खराब होने की वजह से और बारिश के चलते लोग यहां से नहीं गुजर रहे थे। अगर लोगों की भीड़ या ट्रैफिक ज्यादा होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news