महासमुन्द

घास भूमि पर अतिक्रमण कर फेंसिंग तार उखाड़ा, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
19-Mar-2024 2:10 PM
घास भूमि पर अतिक्रमण कर फेंसिंग तार उखाड़ा, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 मार्च।
ग्राम मामा भांचा में अतिक्रणकारी द्वारा घास पलाट पर कब्जा करने की खबर है। यह खबर भी है कि वहां पेड़ों की कटाई की जा रही है। इसे लेकर ग्राम विकास समिति मामा भांचा और उपसरपंच ने अतिक्रमण रुकवाने जन चौपाल में कलेक्टर, एसडीएम राजस्व बागबाहरा, तहसीलदार बागबाहरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि मामाभांचा के खसरा नंबर 445 की भास भूमि के हरे भरे वृक्षों को काटकर खेमप्रसाद पटेल द्वारा कब्जा किया जा रहा है। 

गांव वालों का कहना है कि पंचायत व ग्रामीणों द्वारा उक्त भूमि पर फेंसिंग तार व बल्ली द्वारा घेराबंदी की गई थी जिसे अतिक्रमणकारी ने उखाड़ दिया है। जन चौपाल पहुंचे ग्रामीणों ने उक्त भूमि से वृक्षों की कटाई पर रोक लगाते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम विकास समिति अध्यक्ष वेद कुमार दीवान, सचिव राजकुमार साहू, जनपद सदस्य घनश्याम कुंदन साहूए पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल साहू, विजय दीवान, छन्नू लाल साहू, रुपेश साहू महासचिव ग्राम विकास समिति, राजेश साहू, टिकेश साहू, मनोज गोस्वामी, आसवन सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news