महासमुन्द

आदर्श आचार संहिता: चेकिंग के दौरान टीम विनम्र व्यवहार करें, नागरिकों का सम्मान
19-Mar-2024 2:13 PM
आदर्श आचार संहिता: चेकिंग के दौरान टीम विनम्र व्यवहार करें, नागरिकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच करने के लिए जिले में कुल 22 स्थलों के लिए स्थैतिक निगरानी टीम एसएसटी की नियुक्ति की गई है। जिसमें से 11 अंतर राज्यीय सीमा तथा 11 अंतर जिला सीमा में तैनात रहेंगे। दल में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को वन प्रशिक्षण केन्द्र में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।

जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि 50 हजार से अधिक नगदी, हथियार,शराब मिली तो जब्ती बनाया जाएगा। एसएसटी द्वारा चेक पोस्ट में आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी। मतदाता को प्रलोभन देने के लिए नगद राशि, उपहार सामग्री तथा शराब आदि ले जाते पकड़े जाने पर जब्ती की जाएगी। 50 हजार रुपए तक की राशि लाने ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इससे अधिक नगद होने पर संबंधित व्यक्ति को वैध प्रमाण दिखाना होगा।

यदि कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेगा तो उक्त राशि को जब्त किया जा सकता है। इसके अलावा हथियार, नशीले पदार्थ तथा निर्धारित मात्रा से अधिक शराब का परिवहन करते पाए जाने पर भी जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। एसएसटी टीम द्वारा ऐसी समस्त कार्रवाई की

वीडियोग्राफी की जाएगी तथा संबंधित व्यक्तियों, ड्राइवर आदि का बयान भी लिया जाएगा। चेकिंग के दौरान टीम विनम्र व्यवहार करें तथा

नागरिकों का सम्मान करें। महिलाओं के पर्स की जांच केवल महिला अधिकारी ही कर सकती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news