दुर्ग

ओलावृष्टि व बे मौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग
19-Mar-2024 2:45 PM
ओलावृष्टि व बे मौसम बारिश से फसलों  को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 मार्च। जिले में हुई जबरदस्त ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा।

किसानों ने इससे फसलों को हुए नुकसान  की क्षति पूर्ति के लिए मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही बीमित फसल की बीमा दावा राशि भी देने मांग की है।

सोमवार शाम अचानक तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश शुरू हुई। जिले के अनेक क्षेत्रों में बारिश रही ओलावृष्टि, अंधड़ एवं बारिश से चना, गेहूं, मटर, लाखड़ी, मसूर सहित टमाटर, गोभी, खरबूजा, तरबूज, खीरा, सब्जियों सहित विभिन्न प्रकार के उदयानिकी फसले चौपट हो गई। तेज अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से अनेक क्षेत्रों में घंटों विद्युत आपूर्ति बंद रही।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसान 72 घण्टे के भीतर घटित आपदा की सूचना दे सकते है।

इसके लिए बीमा कंपनी का ट्रोल फ्री नंबर 1800-266-0700 एवं 14447 पर सूचित किए जा सकते है। वहीं बीमा कंपनी के पीहू एप पर भी वाट्सअप के माध्यम से सूचना दिए जा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news