महासमुन्द

आदर्श आचार को लेकर अफसरों को प्रशिक्षण में कलेक्टर ने कहा-निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखें भी
19-Mar-2024 8:50 PM
आदर्श आचार को लेकर अफसरों को प्रशिक्षण में कलेक्टर ने कहा-निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखें भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 मार्च। लोकसभा  निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में चारों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही 24 घंटे, 48 घंटे, 72 घंटे के भीतर की जाने वाली संपत्ति विरूपण की कार्रवाई के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, अपर कलेक्टर रवि साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन, एसडीम उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी

कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेंगे। अपने आचार और व्यवहार से निष्पक्ष रहना होगा और निष्पक्ष दिखना भी होगा। उन्होंने कहा कि अपने सोशल मीडिया एकाउंट में भी राजनीतिक अभिव्यक्ति और टिप्पणी से बचें। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालयों में सभी चित्रात्मक कैलेण्डर जिसमें राजनीतिज्ञ की फोटो हो आदर्श आचार संहिता लगते ही हटा देना है। कोई भी नया कार्य प्रारम्भ न करें। साथ ही  सभी तरह के नियंत्रण कक्ष  का संचालन  प्रारंभ हो जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news