महासमुन्द

मवेशी हांकते ओडिशा की ओर ले जा रहे तीन पकड़ाए
21-Mar-2024 2:27 PM
मवेशी हांकते ओडिशा की ओर ले जा रहे तीन पकड़ाए

मवेशी तस्करी का हफ्ते भर में यह तीसरा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,21मार्च। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सरायपाली ने मवेशी हांकते ओडिशा की ओर ले जाते तीन लोगों को पकडक़र सरायपाली पुलिस के सुपुर्द किया है। सप्ताह भर में जिले में यह तीसरा मामला है, जब बजरंग दल ने मवेशी तस्करों को पकड़ा है। हफ्तेभर में अब तक कुल 57 मवेशी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार 18 मार्च को कुछ लोग ग्राम तोरेसिंहा में 23 मवेशियों को हांकते हुए ओडि़शा की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गिरधारी साहू 60 वर्ष, हरिचंद्र यादव 25 वर्ष और विराट कुरा 35 वर्ष को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की। जिले में मवेशी तस्करी के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे हैं। 17 मार्च को मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ाया था। पिकअप वाहन को पॉलिथीन से पूरी तरीके से ढंककर बांधा गया था।

जिसे खोलने पर 9 गाय और 2 नवजात की तस्करी करते एक आरोपी के खिलाफ  कोतवाली पुलिस ने धारा 4, 5, 6,10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। इससे पहले 14 मार्च को बागबाहरा बजरंग दल ने ट्रक से 23 मवेशियों की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा था। जबकि दो फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वाहन से 23 मवेशी बरामद किए गए थे।

 इसमें 2 मवेशियों की मौत हो गई थी।

इस बार भी मवेशी तस्कर के खिलाफ पशु अतिचार अधिनियम 1871 एवं कृषि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news