महासमुन्द

दुर्गा वाहिनी का होली मिलन समारोह
21-Mar-2024 4:10 PM
दुर्गा वाहिनी का होली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,21मार्च। सरायपाली में स्थानीय शिशु मंदिर परिसर स्थित के टाउन हॉल में दुर्गा वाहिनी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरायपाली प्रखंड की दुर्गा वाहिनी की बहनों के साथ अन्य महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

 अतिथि के रूप में ब्रम्हकुमारी अहिल्या, सीता सतपथी, शुभ्रा डडसेना, सरिता साहू, मंजू साहू, रामाकांति दास, मुकेश अग्रवाल, टंकेश्वर जायसवाल, निखिल कानूनगो उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन क्रमश: अनीता चौधरी एवं गायत्री मिश्रा के द्वारा किया गया। वहीं वाहिनी की सह आयोजक प्राची यादव, अमिशी गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, आरती गोस्वामी का भी विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना एवं विजय मंत्र से हुआ। दुर्गा वाहिनी के बहनों ने तलवार करतब दिखाकर शौर्य प्रदर्शन किया।  दो विशिष्ट महिलाओं शुभ्रा डडसेना एवं सुरेंद्र नायक की दुर्गा वाहिनी में प्रविष्टि श्रीफल तथा सांकेतिक तलवार देते हुए पगड़ी पहनाकर की गई। प्रवेश पश्चात उद्बोधन में सुश्री डडसेना ने कहा कि एक सशक्त नारी संगठन को तैयार करने का उनका जो सपना रहा, वह आज पूर्ण हुआ। संघ के नगर संचालक बाई मुकेश अग्रवाल ने सशक्तिकरण के लिए इस डटकर खड़े रहने, समाज की बुराइयों को दूर करने की हर कोशिश करने तथा अपने अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहने की अपील की। पश्चात दुर्गा वाहिनियों का होली मिलन समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम फूलों की होली खेली गई तथा होली गीत हुआ। इसके पश्चात गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंग दल का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news