महासमुन्द

3 दिनी मारूति यज्ञ, प्राण-प्रतिष्ठा 28 से
21-Mar-2024 4:18 PM
3 दिनी मारूति यज्ञ, प्राण-प्रतिष्ठा 28 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21 मार्च। ग्राम भलेसर नयापारा में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय संगीतमय मानस व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें मारूति यज्ञ एवं खल्लारी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पं. नवल किशोर शास्त्री कांपा द्वारा स्थापित कराया जाएगा।

बताया गया है कि 28 मार्च को कलश यात्रा के बाद देव आव्हान जलाधिवास के साथ प्रारंभ होगा। जय बघरण मानस परिवार व ग्रामवासी नयापारा भलेसर मानस मंडली द्वारा इस कार्यक्रम मेंअपनी प्रस्तुति दी जायगी। मारूति यज्ञ प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक होगा। तत्पश्चात 31 मार्च को अभिजित मुहूर्त में माता खल्लारी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। आगामी 1 अप्रैल को मारुती यज्ञ एवं माता खल्लारी प्राण प्रतिष्ठा का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डा. विमल चोपड़ा को आमंत्रित किया गया है।

 कार्यक्रम के संरक्षक सुखनंदन लाल यादव, अध्यक्ष मनराखन सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष भिखाराम साहू, सचिव महेश पटेल, सलाहकार कंवल साहू हिच्छा राम साहू, जगदेव साहू, शत्रुधन साहू और सदस्य परस सिन्हा, कमल सिंह, योगेश दामजी, निखिल, विजय उपस्थित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news