रायपुर

अब पर्यटकों के लिए जंगल सफारी सुबह 7बजे से खुलेगा
08-Apr-2024 2:24 PM
अब पर्यटकों के लिए जंगल  सफारी सुबह 7बजे से खुलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल।
बढ़ती गर्मी के मद्देनजर  नया रायपुर स्थित नंदनवन जू सफारी में  पर्यटकों वन्यजीवों को देखने का  बेहतर अनुभव देने कल  9 अप्रैल से  प्रवेश का समय सुबह 7 बजे से 4 बजे तक किया गया है। नया रायपुर स्थित नंदनवन जू  और सफारी में  मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का खूबसूरत आशियाना है। जंगल  सफारी प्रबंधन द्वारा सफारी पर्यटन में बेहतर अनुभव दिलाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है। रोजाना सुबह ढाई घंटे पहले खुलने से अधिक लोगों को भ्रमण का अवसर मिलेगा। जंगल सफारी भ्रमण के लिए बस की व्यवस्था की गई है। किन्तु उसका किराया 100रूपए में कमी न करने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news