रायपुर

युवा संस्था में ईद मिलन, जीएसटी आयुक्त कंप्यूटर देंगे
28-Apr-2024 8:48 PM
युवा संस्था में ईद मिलन, जीएसटी आयुक्त कंप्यूटर देंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अप्रैल। प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग संस्था युवा ने  ईद मिलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मो. अबू सामा का स्वागत  भरत बजाज, संरक्षक छत्तीसगढ़ चैंंबर ने पुष्प गुच्छ देकर किया।स्वागत भाषण एवं संस्था युवा का परिचय प्रोफेसर डॉ कीर्ति श्रीवास, विभागाध्यक्ष  शासकीय महाविद्यालय, अभनपुर ने दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  मीर अली मीर ने  अपनी कई कविताओं, गजलों के साथ उनकी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचना नंदा जाही का रे को सुनाया।

समारोह में उपस्थित पंडवानी की कलाकार सुश्री तरुणा साहू, (वर्तमान में आरपीएफ में इंस्पेक्टर)ने अतिथियों के माँग पर पंडवानी की संक्षिप्त प्रस्तुति भी दिया।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री सुश्री चाँदनी पारख; छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों एवं वेबसीरीज के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर  अजय त्रिपाठी; छत्तीसगढ़ी फिल्मों एवं म्यूजिक एलबम के मशहूर कोरियोग्राफर  दिलीप बैस ने युवा सदस्यों से कहा कि बिना मेहनत के किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिलती है।

आज के कार्यक्रम में कई सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएनशर आदर्श मिश्रा, मो. जुबैर शेख और मो. जसीम शेख प्रमुख थे। जिन्होंने  सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग के बारे में बताया।

समारोह में सुश्री आमना मीर, सहायक निदेशक, जनसंपर्क  ने युवा संस्था को अपनी ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को देने की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि डॉ. बिश्नोई,  ने कहा कि युवा के सदस्यों को नियमित अंतराल पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मुख्य अतिथि  मो. अबू सामा, ने कहा कि  दिल्ली पोस्टिंग के दौरान उन्होंने जामिया हमदर्द संस्था से जुडक़र हजारों बच्चों को यूपीएससी परीक्षाओं का मार्गदर्शन दिया है । उन्होंने युवा संस्था को अपनी ओर से एक कंप्यूटर देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन एंकर मो. अतीक खान ने किया।

सुश्री फरहीन नाज ने नृत्य की प्रस्तुति दिया। आभार व्यक्त करते हुए युवा संस्था के संस्थापक एम राजीव ने कहा कि आज का यह आयोजन कौमी एकता के लिए किया गया है। कार्यक्रम में पत्रकार मो. इम्तियाज रजा, एशियन न्यूज़, मो. तहसीन जैदी, चंद्रमोहन द्विवेदी थे। सेंट्रल जीएसटी विभाग की ओर से मो. मिर्जा शाहिद बेग, सहायक आयुक्त,  सी के साहू, मो. सलमान हुसैनी, आदित्य शर्मा आदि थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news