रायपुर

वन विभाग के प्रोग्रामर और अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ा
28-Apr-2024 8:54 PM
वन विभाग के प्रोग्रामर और अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अप्रैल। वन विभाग ने अरण्य और राजधानी स्थित अन्य वन कार्यालयों  में कार्यरत प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रागर एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के जॉबवर्क का पारिश्रमिक की नई दरें तय कर दी गई है । इसके मार्च में गठित समिति ने अपना प्रतिवेदन दे दिया है । इसके अनुसार प्रोग्रामर के  वर्तमान में प्रचलित मानदेय 38543 रूपए  में श्रम सम्मान निधि में प्रावधानित राशि रू. 4000  के बराबर वृद्धि करते हुए पुनरीक्षित जॉब दर माह में 26&8 घण्टा (अधिकतम 18 घंटा प्रतिदिन) 208 घण्टे (रु. 204.53 प्रति घण्टा) एवं अधिकतम  42543 रूपए  निर्धारित की गई है।

इसी तरह से सहायक प्रोग्रामर के पारिश्रमिक में  वर्तमान में देय  26452 रूपए  में श्रम सम्मान निधि में प्रावधानित। रू. 4000.00 के बराबर वृद्धि करते हुए पुनरीक्षित जॉब दर माह में 26 & 8 घण्टा (अधिकतम 08 घंटा प्रतिदिन) 208 घण्टे (रु. 146.40 प्रति घण्टा) एवं अधिकतम . 30452 रूपए तय की गई है। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर/कन्प्यूटर ऑपरेटरों के  वर्तमान  मानदेय  17255 रूपए  में श्रम सम्मान निधि में प्रावधानित राशि रू. 4000.00 के बराबर वृद्धि करते हुए पुनरीक्षित जॉब दर माह में 26 & 8 घण्टा (अधिकतम 08 घंटा प्रतिदिन) = 208 घण्टे (0. 102.18 प्रति घण्टा) एवं अधिकतम रु. 21255  निर्धारित करने की  अनुशंसा की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news