राजनांदगांव

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पांच रिश्तेदार भेजे गए जेल
29-Apr-2024 12:59 PM
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पांच रिश्तेदार भेजे गए जेल

 टेडेसरा में मतदान केंद्र के बाहर मारपीट व विवाद करने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के दूसरे चरण के मतदान के दौरान टेडेसरा में हंगामा और वाद-विवाद के मामले में पुलिस ने रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू और उसके रिश्तेदारों को जेल भेजने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मतदान के दिन टेडेसरा में पांच युवकों द्वारा वहां हंगामा किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार टेडेसरा में 26 अप्रैल को मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और मारपीट की स्थिति निर्मित बनी थी। इस मामले में महिलाओं से भी मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया था। हंगामे के बाद मामले में रिपोर्ट सोमनी थाना में दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी सतीश साहू, चंद्रकांत साहू, जितेन्द्र साहू, राजेन्द्र देशमुख एवं नरेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।

इधर जिला कांग्रस कमेटी अध्यक्ष श्री साहू का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की के मामले में कांग्रेस ने शिकायत की है, लेकिन दोषियों पर आज पर्यन्त कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस और प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में यह कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news