दुर्ग

प्रार्थना सभा को संदिग्ध बताते करवाया बंद
29-Apr-2024 2:47 PM
प्रार्थना सभा को संदिग्ध बताते करवाया बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 अप्रैल। बालोद जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में रविवार को एक जगह चल रही प्रार्थना सभा को बंद कराया गया है।

बजरंग दल के जिला मंत्री राज सोनी, उमेश सेन, मोनू सोनवानी और लोकेश साहू ने कहा कि बालोद जिला में धार्मिक संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने हमारे सूचना तंत्र सभी ओर फैले हुए हैं। बजरंग दल तैयार है, हम लगातार ऐसे कार्यों पर निगरानी रखे हुए हैं। आगे भी ऐसे लोगों और कार्यक्रम पर रोक लगाया जाएगा।

ज्ञात हो कि बालोद पुलिस के अधिकारी धरम भुआर्य और अन्य सिपाहियों ने घर के अंदर प्रार्थना कर रहे लोगों को बाहर निकलने को कहा और चेतावनी दी कि आगे इस प्रकार से बगैर सूचना धार्मिक संदिग्ध कार्यक्रम न करें।

गौरतलब हो कि रविवार को दिन होने वाली नियमित प्रार्थना सभा की सूचना बजरंग दल को मिली थी। इसके बाद इसके संदर्भ में पुलिस को मौखिक शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस की मौजूदगी में प्रार्थना सभा को बंद भी कराया गया। बालोद पुलिस ने कहा कि प्रार्थना करना हो तो अपने धार्मिक स्थलों में जाकर करें जिससे किसी को भी इस प्रकार का संदेह न रहे।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश सोनी और उमेश सेन ने अवैध प्रार्थना सभा चलाए जाने को लेकर पहले पुलिस को सूचना दी और मौके पर उपस्थित रहकर प्रार्थना सभा को बंद करवाने का काम किया।

उमेश सेन ने बताया कि अटल आवास, कुंदरू पारा, सिवनी, पाररास सहित अन्य कई स्थानों पर कुछ लोग गैरकानूनी धार्मिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। पहले भी ऐसे लोगों को समझा कर छोड़ दिया गया था, कानूनी कार्रवाई नहीं होने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news