दुर्ग

समाज सेवा में हमेशा तत्पर होते है व्यापारी वर्ग-गजेंद्र
29-Apr-2024 2:52 PM
समाज सेवा में हमेशा तत्पर होते है व्यापारी वर्ग-गजेंद्र

विस स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 अप्रैल। भाजपा के आर्थिक, व्यापार एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग देने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया। व्यापारी सम्मान समारोह में दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों का सम्मान विधायक गजेंद्र यादव और ललित चंद्राकर ने किया।

विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, इनका सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य है। समाज में श्रेष्ठ करने वाले ही सेठ शब्द से संबोधित होते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी व्यापारी वर्ग को सम्मान देते हुए विश्वकर्मा योजना प्रारंभ कर छोटे-छोटे कारीगर को ऋण व प्रशिक्षण प्रदान कर उनके व्यापार को बढ़ावा दिये है।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि छोटे हो या बड़े व्यापारी सभी देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए व्यापारियों का सम्मान जरूरी है। पीएम स्वनिधि योजना से छोटे दुकानदार लाभान्वित हो रहे है।

कार्यक्रम के प्रभारी शिव चंद्राकर ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले व्यापारीयों का भाजपा सम्मान कर रही है। इससे उनका हौसला बढ़ेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने भाजपा के आर्थिक, व्यापार एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने प्रत्येक व्यापारी से संपर्क कर आमंत्रण कार्ड बाँटे थे।

 इस दौरान दुर्ग लोक सभा चुनाव प्रभारी राजीव अग्रवाल, अजय भसीन, कार्यक्रम प्रभारी,अनूप गटागत, प्रकाश सांखला, कार्यक्रम सह प्रभारी अशोक राठी, केदार गुप्ता, विनायक नातू, संतोष सोनी, सुनील मिश्रा, पवन बडज़ात्या, भागवत सोनी, प्रणय महेश्वरी,सजल जैन, ओम प्रकाश सिंह, जवाहर जैन, आनद अग्रवाल, दिनेश मरोटी, सुरजीत सिंह, आनंद गौतम, संजय बघेल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news