राजनांदगांव

फर्जी मतदान पर दर्ज हो अपराध - आसिफ
29-Apr-2024 3:09 PM
फर्जी मतदान पर दर्ज हो अपराध - आसिफ

स्टेशनपारा के बूथ नं.91 में डिलेटेड मतदाता का मतदान कराने का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को स्टेशनपारा के बूथ नंबर 91 में एक भाजपा पदाधिकारी द्वारा बूथ में जबर्दस्ती प्रवेश कर मतदाता सूची में डिलीट लोगों का मतदान कराने का मामला सामने आया। उक्त मामले पर कार्रवाई करने उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में बूथ नंबर 91 के मतदान अभिकर्ता दीपक यादव, रिलीवर अभिकर्ता अब्दुल हनीफ ने रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत मतदाता सूची की प्रति संलग्न कर कार्रवाई की मांग की।

ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते लोकतंत्र का गला घोटकर नियम के विपरीत डिलीट मतदाता का मतदान कराकर निर्वाचन को दूषित एवं कलंकित किया है। बूथ नंबर 91 के रंजन दास, स्वप्निल दास, अभिषेक दास, महेंद्र वर्मा, लक्ष्मी आनंद का नाम मतदाता सूची से डिलीटेड के रूप में अंकित प्रति 4 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी और भाजपा  द्वारा छत्तीसगढ़ में अपना सत्ता का दुरुपयोग करते भाजपाई पदाधिकारी लगातार निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करते रहे। स्टेशनपारा के बूथ नं. 91 में अनिल गजभिये नामक भाजपा का पदाधिकारी लगातार अंदर-बाहर होकर अशांति फैलाने का काम करता रहा और दो लोगों का फर्जी मतदान कराने के बाद तीन रंजन स्वप्निल और अभिषेक दास को लाया, पर घोर आपत्ति होने पर मतदान कार्य भी प्रभावित हुआ, लेकिन दो ऐसे मतदाताओं का वोट डलवाया जाना भाजपाई हस्तक्षेप का जीता जागता उदाहरण है। यहां तक वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी अनिल गजभिये को किसी प्रकार का रोक-टोक नहीं कर रहे थे और तो और मतदान कक्ष के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे। जिसकी जांच से यह अपराधिक कृत्य सार्वजनिक होगा। जिसकी जांच कराई जाकर करवाई किया जाना आवश्यक है एवं दोषियों पर अपराध दर्ज कर लोकतंत्र का गला घोटने और फर्जी वाला काम करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले को सबक मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news