रायपुर

आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहे तीन गिरफ्तार, 30 हजार जब्त
29-Apr-2024 3:27 PM
आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहे तीन गिरफ्तार, 30 हजार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल।
शहर में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा का कारोबार धड्ल्ले से चल रहा है। लगभग महीने भर पहले शुरू हुए आईपीएल सीजन के दौरान रायपुर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक सटोरियां को पकड़ा है। उनके पास से नगदी और सट्टा का सामान भी जब्त किया। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी सटोरी बाज नहीं आ रहे। और पांश इलाकों से लकर मोहल्ले में सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। टिकरापारा इलाके में भी रविवार को पुलिस ने लाइन लेकर सट्टा संचालित करने वाले तीन सटोरिएं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 30 हजार नगदी और तीन मोबाइल जब्त किया है। जिसपर वे ऑनलाइल बैटिंग कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट 7 के तहत कार्रवाई की गई। 

घटना रविवार की है। इस दौरान कल आइपीएल के दो मैच हुए। जिसके लिए भुवन महोबिया सीमरन सिटी से लोगों को दाव लगाने लिए सट्टा का संचालन कर रहा था। वहीं तरूण बाजार के पास से शुभम केवलानी और संतोषी गनर के पास अभिषेक गुप्ता के द्वारा मैच के दौरान सट्टा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहाकित कर ती अलग -अलग जगहों पर कार्रवाई कर भुवन महोबिया, शुभम केवलानी और अभिषेक गुप्ता को पकड़ा है। उनके पास से 10-10 हजार कुल 30 हजार की नगदी और मोबाइल जिसपर सट्टा का आनलाइन कारोबार चल रहा था को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ जुआं एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवार्ई की गई। 

ज्यादा मुनाफा कमाने लगा रहे दांव
आईपीएल मैच का सीजन शुरू होते ही गूगल और प्ले स्टोर पर दर्जनों एैसे एप बाजार में आ जाते है जिससे लोगों को अपने जाल में फंसा कर दूर बैठा व्यक्ति ऑनलाइन आपरेट कर सट्टा दाव पर लगवाले हैं। इसके लिए एप मेनेजमेंट अपने एप से कारोबार करने वाले ऐजेंट को अच्छा खासा कमीशन देकर सट्टा संचालित करते है। एप के माध्यम से ऐजेंट लाइन लेकर सट्टा संचालित करते है। मेनेजमेंट की ओर से लोगों को प्रलोभन देने 10 से पचास गुना मुनाफा का लालच देकर दांव  लगवाते हैं। लोग भी मुनाफे के चक्कर में पडक़र आनलाइन बैटिंग करते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news