रायपुर

कॉल आया बेटी गिरफ्तार हो गई है, पिता ने कहा-कोई बात नहीं, कॉलर बोला-ऐसे कैसे कोई बात नहीं....
29-Apr-2024 3:27 PM
कॉल आया बेटी गिरफ्तार हो गई है, पिता ने कहा-कोई बात नहीं, कॉलर बोला-ऐसे कैसे कोई बात नहीं....

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल।
बच्चों को गिरफ्तार करने के फर्जी कॉल की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। स्वयं को सीआईडी, सीबीआई के अफसर बताकर  ये फर्जी कॉलर रिहाई के लिए कुछ हजार ही मांगते हैं। इनके कॉल 92 नंबर से स्टार्ट होते हैं जो पाकिस्तानी कोड है।

 तीन दिन पहले एक कॉलर ने कारोबारी अमर परचानी को कॉल कर स्वयं को सीबीआई का अधिकारी बताया और कहा आपकी बेटी गिरफ्तार कर ली गई है। अपने ही सामने बैठी बेटी को देखते हुए अमर ने जवाब दिया कि  कोई बात नहीं गिरफ्तार हो गई तो हो गई।उनकी बेटी  एम बी ए की है उसने कहा  अभी अरेस्ट किये हैं ड्रग्स पकड़ाया है अभी एफ आई आर दर्ज करना बाकी है। ऐसे कैसे कोई बात नहीं। कैसे पिता हो बेटी गिरफ्तार हुई है?अमर ने कहा  फोन रखो ,तो उसने कुछ अपशब्द कहते हुए कॉल काट दिया । अमर को आज फिर सुबह कॉल आया। उसमे स्वयं को सीबीआई अफसर राजेश खन्ना बताया। 

यह सुनते ही अमर ने कहा राजेश खन्ना को मरे पांच वर्ष से अधिक हो गए हैं। कॉलर ने कहा राजेश खन्ना मरा नहीं हैं। और फिर गालियां देते हुए कॉट दिया। इससे पहले  अमर के ही एक परिचित को इस अग्यात कॉलर ने फोन कर बेटे कि गिरफ्तारी की जानकारी दे रिहाई में मदद करने और उसके लिए पैसे आनलाइन भेजने कहा। पिता ने बेटे को कॉल किया तो उसका फोन बंद था। इससे पिता घबराए और कॉल को सच मानकर पैसे के बंदोबस्त में जुट गए। करीब दो घंटे बाद बेटा घर पर मिला तो पिता ने यह वाकया बताया। 

दरअसल बेटा दिल्ली से रायपुर फ्लाइट से आ रहा था। सो फोन बंद मिला। जिससे पिता ने गिरफ्तारी को सच मान लिया । वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा को भी कॉल कर पहले बेटी का नाम लेकर पूछ रहा था। घर में है कि कॉलेज गई है बेटी ने अभी एमबीए का ऑनलाइन फॉर्म भरी है यह एक शक है कि नंबर और नाम यहीं से उजागर हुआ हो । प्रफुल्ल पारे के पास भी आया था वाट्सअप पर आडियो कॉल करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार उमाशंर व्यास के ऐसा ही फोन मेरे रिलेटिव को भी ऐसा ही कॉल किया  गया था। पिछले दिनों ऐसे ही फर्जी अफसर ने मंत्रालयीन महिला कर्मी को बेटे और डौंडी निवासी एक अन्य महिला को रेप केस में पति के गिरफ्तार होने की जानकारी दे पैसे सी मांग किया था। 

कोचिंग सेंटर से डाटा लेकर करते हैं कॉल 
बताया जा रहा है कि ये लोग एजुकेशन हब कहलाने वाले कोटा, बंगलुरु, हैदराबाद विशाखापट्टनम जैसे शहरों के कोचिंग सेंटरों से बच्चों का पूरा डिटेल हासिल कर माता पिता को कॉल कर धमकाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news