रायपुर

धुन और पेट्ल्स के सिंगर्स ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
29-Apr-2024 10:01 PM
धुन और पेट्ल्स के सिंगर्स ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

नए-पुराने गीतों पर एकल, युगल दी लाजवाब प्रस्तुतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। धुन फाउंडेशन म्युजिकल ग्रुप एवं पेट्ल्स म्युजिकल ग्रुप द्वारा रविवार की शाम माया राम सुरजन हाल में  ‘तुम मिले, दिल खिले’ शीर्षक से म्युजिकल प्रस्तुति दी गई। पहली बार दोनों ग्रुप के कलाकारों ने नये – पुराने गानों से श्रोताओं के  बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी । मंच का संचालन धुन फाउंडेशन म्युजिकल ग्रुप के एंकर व सिंगर  रविन्द्र सिंह दत्ता ने अपने शेरो शायरी के साथ खास अंदाज में की ।

धुन फाउंडेशन म्युजिकल ग्रुप के डायरेक्टर अजय अडवानी ने बताया कि धुन फाउंडेशन के अजय अडवानी (डायरेक्टर), बाबूलाल प्रजापति, राजेश कुमार सिंह, ऋतु श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह दत्ता, म्यूजिक पेट्ल्स से धनश्री भट्ट (डायरेक्टर),डॉ. शची जोहरी, प्रतिमा डे, देव खटवानी,डॉ. आकाश लालवानी,डॉ. दिग्विजय सिंह अपनी गायकी से लोगों को झुमने के लिए विवश किया।

शाम 6.30 बजे से शुरू हुए इस म्युजिकल कार्यक्रम में इन गीतों की प्रस्तुति दी। तू मुझे कुबूल मै तूझे कुबूल.., वादा कर ले साजना.., तू प्यार , तू प्रीत..,बिन तेरे सनम, मर मिटेंगे हम..,किसी राह में किसी मोड़ पर.., यार बिना चैन कहां रे.., कब तक चूप बैठे अब तो कुछ बोलना.., जानेमन जानेम तेरे दो नयन..,दिल तेरा दीवान है सनम.., तुम आ गए हो, नूर आ गया है.., अपने प्यार के सपने सच हुए..,रिमझिम के गीत सावन गाये.., बच के रहना रे बाबा.., तू  इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है.., मेघा रे मेघा रे.., आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे.., परदेशिया ये सच है पिया.., ये रात भीगी भीगी.., कह दो के तुम हो मेरा वरना.., हाथों की चंद लकीरों का.., हो गया है तुझकों प्यार सजना.., आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार.., ये रातें ये मौसम नदी का किनारा.., चले जाना जरा ठहरो.., कभी तू छलिया लगता है कभी .., खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों.., उड़े जब जब जुल्फें तेरी.., ऐसी दीवानगी देखी कहीं नहीं.., ओ हसीना जुल्फों वाली.., जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा.., चुरा लिया है तुमने जो दिल को.., मौसम मस्ताना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news