रायपुर

वोट का सबूत दिखाने पर अस्पतालों में दवा-टेस्ट और इलाज में डिस्काउंट
01-May-2024 4:38 PM
वोट का सबूत दिखाने पर अस्पतालों में  दवा-टेस्ट और इलाज में डिस्काउंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई।
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न अस्पतालों ने उंगली की स्याही दिखाने पर विभिन्न प्रकार की छूट देने की घोषणा की है। कुछ अस्पताल आसपास के मतदान केन्द्रों में पेयजल, नींबू पानी और चिकित्सकीय सुविधाएं भी दे रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस पहल की  सराहना की और उनका प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया।

सम्यक मेटरनिटी होम में 7 मई को उसे उस दिन का नि:शुल्क ओपीडी परामर्श और 7 से 10 मई तक ओपीडी में आए व्यक्ति ब्लड टेस्ट में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वैदेही हॉस्पिटल में 7 मई को नि:शुल्क ओपीडी परामर्श, ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत की छूट तथा 8 से 12 मई में ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और मतदान के बाद यदि कोई भर्ती होता है तो 7 मई का रूम रेंट नहीं लिया जाएगा। बिहान हॉस्पिटल 7 मई को ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट देगा। 

सुयश हॉस्पिटल द्वारा पश्चिम विधानसभा के 25 मतदान केन्द्रों में जल, नींबू पानी, कोल्ड्रिंक्स के वितरण की व्यवस्था की जाएगी और मेडिकल एमरजेंसी में भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। गुडविल हॉस्पिटल द्वारा 07 मई को नि:शुल्क ओपीडी परामर्श और ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत, 08 मई से 11 मई ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट और 07 मई को भर्ती होता है, तो उसे मतदान की स्याही दिखाने पर रूम रेंट नहीं लिया जाएगा। 

बाल्को मेडिकल सेंटर ने पास के मतदान केन्द्रों में पेयजल और एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। साथ ही 01 से 10 मई के बीच ओपीडी परामर्श 10 प्रतिशत, ओपीडी फार्मेसी में 10 प्रतिशत और डिजिटल मैमोग्राफी में 50 प्रतिशत की छूट देेने का निर्णय लिया है। ओम हॉस्पिटल द्वारा नजदीकी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा एवं ग्लूकोज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मतदान के दिन मतदाता अस्पताल में नि:शुल्क ओपीडी की सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा। श्री शंकरा हॉस्पिटल न्यू राजेन्द्र द्वारा करीब के मतदान केन्द्रों में किसी भी आपात स्थिति में एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी। श्रीदानी केयर हॉस्पिटल द्वारा 07 मई से 31 मई तक नि:शुल्क ओपीडी परामर्श, ओपीडी जांच में 30 प्रतिशत की छूट और किसी प्रकार की भर्ती सुविधा, सर्जरी एवं अन्य आईपीडी बिल एवं जांच में 30 प्रतिशत की छूट दिया जाएगा। मतदान के दिन मतदान परिसर में आसपास के 25 गांवों के 25 मतदान केन्द्रों में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प रखा जाएगा, जिसमें बीपी, शुगर, पल्स रेट एवं ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा एवं किसी भी एमरजेंसी में मतदान केन्द्र से श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार तक नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा दी जाएगी। 

मां शारदा हॉस्पिटल एवं प्रसुति गृह द्वारा कैलाश नगर शहीद नंदकुमार पटेल गवर्नमेंट कॉलेज बिरगांव पोलिंग बूथ में पीने का पानी की व्यवस्था और एम्बुलेंस की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी। साथ ही नर्सिंग स्टाफ फस्ट एड किट (ओआरएस) सुविधा के साथ उपस्थित रहेंगे। 07 मई को ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही बेड चार्ज उस दिन नहीं लिया जाएगा एवं खून जांच में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही ओपीडी और आईपीडी दवाईयों में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ममता हॉस्पिटल द्वारा 07 मई को ओपीडी परामर्श और ओपीडी जांच 30 प्रतिशत की छूट एवं पानी और मेडिकल स्टाफ की सुविधा दी जाएगी। अनुपम हॉस्पिटल मोवा द्वारा आदर्श नगर मतदान केन्द्र मोवा में कर्मियों के लिए प्रात: 7 बजे चाय और नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मतदान केन्द्र में एक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की सुविधा भी रहेगी तथा 07 से 12 मई के बीच ओपीडी के साथ आईपीडी में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अमृतम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 07 मई को मतदाताओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा एवं ग्लूकोज, शरबत पेयजल की सुविधा, ओपीडी की सुविधा दी जाएगी। 

यशोदा चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा 07 मई से 12 मई के बीच ओपीडी फीस में 30 प्रतिशत, आईपीडी बिल में 15 प्रतिशत, सिंधी कॉलेज मतदान केन्द में पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। उपाध्याय हॉस्पिटल दिल्ली वर्ड पल्बिक स्कूल कबीरनगर, सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श स्कूल टाटीबंध रायपुर मतदान केन्द्र में प्राथमिक उपचार सुविधाएं, नींबू पानी, शरबत एवं एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी। साथ ही ओपीडी डॉक्टर फीस में 50 प्रतिशत और मेडिकल जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 

लाईफवर्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ओपीडी परामर्श में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एनकेडी हॉस्पिटल अडवाणी स्कूल मतदान केन्द्र में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस की सुविधा, पीने की पानी की व्यवस्था दी जाएगी। श्री कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मतदान केन्द्र क्रमांक 186 में नींबू पानी की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा के लिए 01 स्टाफ बूथ में उपस्थित होंगे एवं 07 मई को हॉस्पिटल में खून जांच हेतु 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 

एमआरएम हॉस्पिटल द्वारा 07 मई को शासकीय प्राथमिक शाला, पुराना थाना, के पास खरोरा मतदान केन्द्र में कर्मियों के लिए कूलर, ठण्डा पेजयल, 01 नग व्हील चेयर, एक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं मेडिसीन के साथ मतदान केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। साथ ही ओपीडी शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। दीवान हॉस्पिटल भाटागंव चौक न्यू ओवर ब्रीज 07 मई को ओपीडी जांच में 30 प्रतिशत, 08 मई से 12 मई के बीच ओपीडी परामर्श तथा अन्य जांच ईसीजी, एक्स-रे, यूसीजी एवं लैब में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वी-केयर द्वारा 07 मई को ओपीडी परामर्श केन्द्र में 50 प्रतिशत एवं जांच केन्द्र में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। महामाया हॉस्पिटल खरोरा, अहलूवालिया हॉस्पिटल रामसागर पारा द्वारा मतदान केन्द्रों में पेयजल, मेडिकल की सुविधा दी जाएगी। संत गरीबदास आई हॉस्पिटल ओल्ड शांति नगर रायपुर द्वारा 07 मई से 15 मई के बीच ओपीडी नि:शुल्क, दो नर्सिंग स्टाफ, पैथालॉजी में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नवकार हॉस्पिटल 07 मई से 11 मई के बीच बीपी शुगर, मॉनिटरिंग और मेडिसीन में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। स्वास्थ्यम हॉस्पिटल द्वारा मतदान केन्द्रों में 07 मई को ओपीडी परामर्श में 25 प्रतिशत, 08 मई से 12 मई के बीच ओपीडी में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news