दुर्ग

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए सार्थक पहल
02-May-2024 3:03 PM
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए सार्थक पहल

विवि एवं अभ्युदय संस्थान, अछोटी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 मई।  हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में अगामी नये शिक्षण सत्र से लागू होने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के परिपालन में सार्थक पहल की गई है।

विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान पंरम्परा का समावेश करते हुए विषेष महत्व दिया गया है। इस पर संज्ञान लेते हुए विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा की उपस्थिति में विवि की स्थापना दिवस के अवसर पर हेमचंद यादव विवि, दुर्ग तथा मानवीय शिक्षा शोध संस्थान, अभ्युदय संस्थान, अछोटी के मध्य एम.ओ.यू हस्ताक्षरित किया गया। इस एमओयू पर हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की ओर से कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप तथा अभ्युदय संस्थान, अछोटी की ओर से डॉ. संकेत ठाकुर ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, दुर्ग संभाग डॉ. राजेश पांडे, कल्याण महाविद्यालय, भिलाई के प्राचार्य, डॉ. आर. पी. अग्रवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव सहित विवि के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

एमओयू को विवि के प्राध्यापकों, प्राचार्यों, शोधार्थियों तथा छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी बताते हुए कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि अभ्युदय संस्थान द्वारा मानवीय चेतना विकास तथा मूल्य शिक्षा पर केन्द्रित पाठ्यक्रम निर्माण में विवि को सहयोग किया जायेगा। जिसका अनुप्रयोग भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पाठ्यक्रम के अंतर्गत किया जायेगा। मानव समाज के लिए रोड मैप तथा दर्शन पर आधारित मध्यस्थ दर्षन से संबंधित प्रशिक्षण अभ्युदय संस्थान द्वारा दिया जाता है।

 विवि उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से ग्रीष्म अथवा शीत अवकाश में महाविद्यालयीन प्राध्यापकों, शोधार्थियों को इस आवासीय प्रशिक्षण में हिस्सा लेने हेतु भेजना आरंभ करेगा। इस अवसर पर उपस्थित अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, दुर्ग संभाग डॉ. राजेश पांडे ने इस एमओयू के क्रियान्वयन में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news