रायपुर

सिसोदिया की चिट्ठी कोटरी को बर्खास्त करें
02-May-2024 3:29 PM
सिसोदिया की चिट्ठी कोटरी को बर्खास्त करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। राधिका खेरा और सुशील आनंद शुक्ला विवाद में पूर्व महामंत्री अरूण सिसोदिया भी कूदे। उन्होंने  खरगे,राहुल,प्रियंका, जयराम रमेश,पवन खेरा,सचिन पायलेट और प्रदेश से केवल चरण दास महंत को पत्र भेजकर संचार प्रमुख उनके संरक्षक और पूरी कोटरी को बर्खास्त कर संगठन के शुध्दिकरण की मांग की है।

पीसीसी चीफ  दीपक बैज को भेजे पत्र में सिसोदिया ने लिखा है कि अभद्र व्यव्हार करने वाले संचार प्रमुख को कार्यवाही करते हुए पद से हटाएं। क्योकि  भारत को सशक्त, समृद्ध व विश्व एक शक्ति साली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया परन्तु जहा पर राहुल गाँधी सभी के न्याय की लड़ाई लड़ रहे है और आधी आबादी आधा हक व जिसकी जितनी आबादी उतना अधिकार प्रतिनिधि एवम व महिला सम्मान महिलाओ की न्याय के गारंटी के लिए कमरकस संघर्ष कर रहे है किन्तु उनके विचारों व योजनाओ पर प्रदेश के नेतृत्व की छाया में सगठन व पार्टी की नीतियों पर कुठाराघात व नुकसान पंहुचा रहे है।

विदित हो की एआईसीसी द्वारा नियुक्त मीडिया सयोजक से अभद्र व्यव्हार की बेहद आपतिजनक है और कांग्रेस पार्टी मूल विचारो के विपरीत आचरण है महोदय मीडिया विभाग में घटित यह कृत्य कांग्रेस पार्टीको नुकसान पहुंचाने वाला है व घोर अनुशासन हीनता है। अगर ऐसा कोई घटना हुई है तो निश्चित ही प्रदेश अध्यक्ष जी अनुशासन समिति के माययम से जाच करने का दिशा निर्देष जारी करे साथ ही आपको अवगत कराना चाहता की ये ये लोग ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।

डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है । उन्हें अपने सम्मान के लिए पार्टी के भीतर ही लडऩा पड़ता है। राजीव भवन में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी का कौशल्या धाम में स्वागत किया है। कहा कि आपको राधिका के लिए लडऩा चाहिए। एक बहन की इज्जत से बढक़र कौन सा मोह आड़े आ रहा है । बहनों के सम्मान में कांग्रेसियों की जुमलेबाजी नहीं चले दी। विधायक राजेश मूणत ने भी प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि राधिका के साथ हुए दुर्व्यवहार पर संग्यान लेना चाहिए। इस घटना सेसामने आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह। मूणत ने  खेरा से कहा कि नारी विरोधी भूपेश बघेल के खिलाफ पूरी ऊर्जा से लडि़ए.. राजनांदगांव की जनता भी तैयार है।नारी सम्मान में लड़ी जा रही हर लड़ाई का हम समर्थन करते हैं। विधायक भावना बोहरा ने राधिका से कहा आप निर्भीक रहें। किसी कका और किसी दुशील से डरने की जरूरत नहीं। आप सुरक्षित हैं। भाजपा महिला मोर्चा ने भी अपना समर्थन जताया है।

राधिका खेरा ने भूपेश को भी घेरा कांग्रेस में कलह जारी

कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेरा अपने अपमान को नहीं भूली है। और संचार विभाग के मुखिया सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद थमता नहीं दिख रहा है। राधिका ने कोरबा में प्रियंका गांधी के दौरे के पहले गुरुवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम लिए बिना निशाना साधा, और एक्स पर लिखा कि कका का मोह एक लडक़ी की इज्जत से बढक़र है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भूपेश बघेल पर सुशील आनंद शुक्ला के बचाव का भी आरोप लगाया है।

 आज महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी सभा लेने  छत्तीसगढ़ आ रही हैं। राधिका ने प्रियंका का नाम लिए बगैर  दीदी कहकर संबोधित करते हुए एक ट्वीट  में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के ननिहाल में दीदी का स्वागत किया है।

इस बीच बताया गया है कि परसों राजीव भवन में हुए दुव्र्यवहार के बाद राधिका ने पूर्व सीएम बघेल को कॉल किया था। पूरी बात सुनने के बाद बघेल ने राधिका को दिल्ली लौट जाने की सलाह दे डाली। राधिका ने अपने ट्वीटर हैंडल से बघेल को डिलीट कर दिया है। उधर मनेन्द्रगढ़ में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा  घर की बात है घर में बैठकर सुलझा लेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news