रायपुर

बारात की भीड़ में घुसा चोर लाखों का बैग ले भागा, फूफा ने रिपोर्ट दर्ज कराई
02-May-2024 3:31 PM
बारात की भीड़ में घुसा चोर लाखों का बैग ले भागा, फूफा ने रिपोर्ट दर्ज कराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई।  शादियों के इस दौर में चोर,उठाईगीर सक्रिय हो गए हैं ।वे महंगे होटल से लेकर मेरिज पैलेस मेरिज गार्डन, धर्मशालाओं, सामूदायिक भवनों जैसे स्थलों में बाराती,घराती बनकर अपना काम कर जा रहे हैं। वर वधु दोनों ही पक्ष ऐसे अनजान मेहमानों को चिन्हित कर पहचाने,अन्यथा लाखों का नुकसान हो सकता है । साथ ही इन शादी स्थलों में सीसीटीवी कैमरे न होतो संचालक लगवाएं और लगे हो तो उन्हे ऑन कराएं। कल ऐसे ही एक बारात में शामिल चोर दुल्हे की बग्गी में रखा 3.50 लाख का बैग लेकर फरार हो गया ।

यह उठाईगिरी मंगलवार शाम हुई। हर्षित नगर टाटीबंध निवासी ईश्वर प्रसाद हरित (62) के भतीजे की शादी की रस्में चल रही थी। रात करीब 8.30 बजे बारात सोनकर भवन जा रही थी। बारात की भीड़ में अग्यात चोर बग्गी में रखा बैग ले भागा। बैग में 50हजार नगद समेत तीन लाख के कीमती जेवर रखे थे। बारात पूरी होने के बाद इसकी भनक लगी। ईश्वर जो दुल्हे का फूफा है। बैग सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उनकी ही थी। कल रात पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

बाइक पार इधर टिकरापारा इलाके से बाइक पार हो गई। नवा गांव राखी निवासी कृष्ण कुमार कोसले पिछले सप्ताह 26 तारीख़ की शाम  अपनी बाइक हीरो डीलक्स सीजी 04एचएफ 8053 गोकुल नगर शराब दुकान के पास खड़ी किया था। जिसे अग्यात चोर ले भागे। कोसले ने कल रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मोबाइल बेचने निकला युवक गिरफ्तार, 7 बरामद

चोरी के मोबाइल बेचने निकले युवक को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने पहले शहर के अलग-अलग स्थानों से ये  मोबाईल चोरी किए थे।  वह कल ये मोबाइल बेचने देवेंद्र नगर इलाके में घूमकर खरीदार तलाश रहा था। मुखबीर की सूचना पर मौके पर गए पुलिस वालों ने

युवक  को चिंहित कर पकड़ा ।पूछताछ में  उसने अपना नाम धनेश्वर सागर उर्फ मनक निवासी पंडरी का होना बताया।उसकी तलाशी लेने पर 7 मोबाईल फोन मिले। और उनके संबंध में  किसी प्रकार के बिल प्रस्तुत न करते हुए गुमराह करता  रहा । कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने भीड़-भाड़ वाले स्थानों से लोगों के मोबाईल फोन चोरी करना स्वीकार किया । धनेश्वर सागर उर्फ मनक को गिरफ्तार कर  अलग-अलग कम्पनियों के 7 मोबाईल फोन कुल  कीमत लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त कर धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत अपराध दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news