रायपुर

सालेम स्कूल, कैथेड्रल में समर कैंप
02-May-2024 6:02 PM
सालेम स्कूल, कैथेड्रल में समर कैंप

रायपुर, 2 मई। राजधानी में गर्मियों की छुट्टी का सदुपयोग करते हुए सालेम इंग्लिश स्कूल में 1 मई से समर कैंप प्रारंभ हो गया है। इंचार्ज प्रिंसिपल रूपिका लॉरेंस ने बताया कि 1 से 31 मई तक समर कैंप लगेगा। कैंप में बच्चों को संगीत, कला और खेल की विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है। समर कैंप का आकर्षण होगा फायरलैस कुकिंग। इसके अलावा क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, चैस, वॉलीबॉल, प्यानों, गिटार, सिगिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, इंफर्मेशन टेक्नालाजी की भी क्लास लगेगी। इसमें सभी बच्चे शामिल हो सकते हैं।

 इसी तरह सेंट पॉल्स कैथेड्रल के संडे स्कूल के बच्चों के लिए में 2 से 12 मई तक सुबह 7 से 11 बजे तक वैकेशन बाइबल स्कूल लगाया जा रहा है। मुख्य ध्येय है - अंडर हिस विंग्स। सेंट पॉल्स कैथेड्रल वीबीएस के लिए पालक पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी व संडे स्कूल शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए संडे स्कूल शिक्षिका नेहा पिल्लई व पल्लवी मिंज को जिम्मेदारी दी गई है। सेंट जेकब चर्च जोरा में भी वीबीएस क्लासेस लगाई जा रही हैं। इच्छुक माता-िपता -बच्चे रेवरेंड अब्राहम दास व संडे स्कूल शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।

 

तेलीबांधा संडे स्कूल के वैकेशन बाइबल स्कूल के समापन समारोह में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वीबीएस में बच्चों ने पद बोलना, समूह तथा एकल गीत, नृत्य आदि की शिक्षा ली थी उसे प्रस्तुत किया। बच्चों को वीबीएस में में बाइबल की शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, फैंसी ड्रेस, क्राफ्ट्स इत्यादि में पारंगत कराया गया। बच्चो कों पुरस्कार वितरण भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news